Homeताजा ख़बरऐसा जज्बा कि पैदल ही नाप दिया पूरा देश.. जानें क्या है...

ऐसा जज्बा कि पैदल ही नाप दिया पूरा देश.. जानें क्या है उद्देश्य

आगर मालवा। आगर मालवा में भारत का कल्चर देखने कारगिल से कन्याकुमारी की यात्रा पर निकला दमोह का युवक रक्षित श्रीवास्तव जिले के सुसनेर पँहुचे तो वह समाजसेवियों ने स्वागत किया। 22 सितंबर से दमोह से कारगिल पहुंचकर वह से पैदल चलना शुरू किया इसमे देश व राज्यो का भृमण करते हुए 2300 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके हैं 5000 किलोमीटर की यह यात्रा कन्याकुमारी में पहुंचकर के पूरी होगी जहां पर वे भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे। अब पूरी तरह से भारत सुरक्षित है। इसमें व्यक्ति कहीं पर भी जा सकता है जबकि दूसरा लक्ष्य उसका देश के कल्चर को समझना है। नए-नए लोग मिलते हैं कल्चर भी बदल जाता है रक्षित ने बताया कि यहां पर 40 से 50 किलोमीटर की दूरी पर बोली और खान-पान बदल जाता है हर बदलाव को वे स्वयं अनुभव करते हैं पैदल चलने के दौरान नए-नए लोग मिलते हैं इस बीच उनके के बारे में समझने का मौका मिलता है। उन्होंने बताया कि हमारा देश कारगिल से लेकर कन्याकुमारी तक पूरी तरह से सुरक्षित है, कहीं पर किसी प्रकार का कोई डर नहीं है। उन्होंने बताया कि पैदल सफर के दौरान जो टूरिस्ट मिलते हैं और बात करते हैं वह अपने टेंट में आश्रय देते हैं रहने और खाने के लिए यहां के लोग स्वागत करते है अभिनन्दन करते है। वह अपने साथ बैग में टेंट लेकर भी चलते हैं और जगह मिलने पर आराम करने लगते हैं। रक्षति ने बताया कि वे एक दिन में 25 से 30 किलोमीटर का सफर तय करते है।

ऐसा जज्बा कि पैदल ही नाप दिया पूरा देश.. जानें क्या है उद्देश्य

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments