Homeमध्यप्रदेशमूसलाधार बारिश के साथ बांध से छोड़े पानी ने रतलाम में मचाई...

मूसलाधार बारिश के साथ बांध से छोड़े पानी ने रतलाम में मचाई तबाही

रतलाम। शनिवार रात के बाद शुरू हुई मूसलाधार बारिश सोमवार को भी जारी रही, जिसने क्षेत्र में तबाही मचा दी। बारिश की गति इतनी तेज थी कि तीन घंटे में ही दो इंच पानी बरस गया। ढोलावाड़ जलाशय में पानी की आवक बढऩे से सुबह छह बजे डैम के दो गेट खोल दिए गए। बीते चौबीस घंटों में कुल तीन इंच बारिश दर्ज की गई है। हालात यह थे कि पूरा रतलाम जलमग्न हो गया और घरों में पानी घुस गया। इस बीच कई वाहन डूब गए और एक कार भी बह गई। लोग यहां-वहां सुरक्षित स्थानों पर खड़े होकर बारिश के इस जलजले को देख रहे थे। सडक़ें बनीं तालाब, कई फुट पानी भरा तेज बारिश ने शहर की तमाम सडक़ों को पानी में डुबो दिया है। न्यूरोड पर एक से डेढ़ फु़ट पानी भरा हुआ है। यही हाल दो बत्ती इलाके का है। तमाम नदी-नाले उफान पर है। शहर की निचली बस्तियों में भी पानी घुस गया। ढोलावाड़ के दो गेट खुले ढोलावाड़ डैम के प्रभारी एसके मिश्रा के मुताबिक शनिवार को जलाशय में पानी की आवक बढऩे से पहले बांध का एक गेट खोला गया था। कुछ देर बाद दूसरा गेट भी खोला गया, लेकिन तब गेट केवल दस इंच तक खोले गए थे। शाम को आवक कम होने से एक गेट बंद कर दिया गया था। लेकिन आधी रात के बाद हुई तेज बारिश के चलते सुबह छह बजे डैैम के दो गेट एक-एक मीटर यानी पूरे खोल दिए गए। अब तक कुल 36 इंच बारिश मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रतलाम में रविवार सुबह समाप्त हुए चौबीस घंटों में कुल 3 इंच बारिश दर्ज की गई है। इसे मिलाकर अब तक कुल 36 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। हालांकि बारिश का यह आंकड़ा पिछले साल इसी अवधि की बारिश से करीब ढाई इंच कम है। वैसे बारिश का यह आंकड़ा औसत आंकड़े को पार कर चुका है। इस अवधि तक रतलाम की औसत बारिश 34 इंच मानी जाती है। इस लिहाज से अब तक औसत से दो इंच अधिक बारिश हो चुकी है। पूरे जिले की बात की जाए तो जिले में बीते 24 घंटों में औसतन डेढ इंच बारिश हुई है। इसे मिलाकर जिले में अब तक कुल 36 इंच औसत बारिश हो चुकी है। अलकापुरी में करंट फैला रविवार सुबह अलकापुरी पुलिस थाने के पीछे के इलाके में तेज बारिश के चलते करंट फैल गया। सूचना मिलते ही इलाके की बिजली बंद करवा दी गई। इस दुर्घटना में किसी को कोई क्षति नहीं पहुंची है। यात्री बस नाले में फंस इस दौरान उकाला रोड नाले के पास एक बस में यात्री फंस गए। आसपास के लोगों ने रस्सी की मदद से रेस्क्यू कर लोगों को बाहर निकाला। यहीं पर एक पिकअप वाहन भी फंसा हुआ था। कुल मिलाकर रविवार को रतलाम में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। कई वाहन डूब गए और एक कार भी बह गई। कुछ लोग इस बाढ़ में डूब भी गए, जो बड़ी मुश्किल से बच पाए।

5.30 घंटे में 6.29 इंच बारिश के साथ बांध से छोड़े पानी ने रतलाम में मचाई तबाही रतलाम। शनिवार रात के बाद शुरू हुई मूसलाधार बारिश सोमवार को भी जारी रही, जिसने क्षेत्र में तबाही मचा दी। बारिश की गति इतनी तेज थी कि तीन घंटे में ही दो इंच पानी बरस गया, जबकि 5.30 घंटे में 6.29 इंच बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए। ढोलावाड़ जलाशय में पानी की आवक बढऩे से सुबह छह बजे डैम के दो गेट खोल दिए गए। बीते चौबीस घंटों में कुल तीन इंच बारिश दर्ज की गई है। हालात यह थे कि पूरा रतलाम जलमग्न हो गया और घरों में पानी घुस गया। इस बीच कई वाहन डूब गए और एक कार भी बह गई। लोग यहां-वहां सुरक्षित स्थानों पर खड़े होकर बारिश के इस जलजले को देख रहे थे। सडक़ें बनीं तालाब, कई फुट पानी भरा तेज बारिश ने शहर की तमाम सडक़ों को पानी में डुबो दिया है। न्यूरोड पर एक से डेढ़ फु़ट पानी भरा हुआ है। यही हाल दो बत्ती इलाके का है। ढोलावाड़ के दो गेट खुले ढोलावाड़ डैम के प्रभारी एसके मिश्रा के मुताबिक शनिवार को जलाशय में पानी की आवक बढऩे से पहले बांध का एक गेट खोला गया था। कुछ देर बाद दूसरा गेट भी खोला गया, लेकिन तब गेट केवल दस इंच तक खोले गए थे। शाम को आवक कम होने से एक गेट बंद कर दिया गया था। लेकिन आधी रात के बाद हुई तेज बारिश के चलते सुबह छह बजे डैैम के दो गेट एक-एक मीटर यानी पूरे खोल दिए गए। बारिश पर एक नजर मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रतलाम में रविवार सुबह समाप्त हुए चौबीस घंटों में कुल 36 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। जबकि इसके बाद 3 इंच बारिश और हुई। बारिश का यह आंकड़ा औसत के आंकड़े को पार कर चुका है। इस अवधि तक रतलाम की औसत बारिश 34 इंच मानी जाती है। पूरे जिले में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश रतलाम में ही हुई है। अलकापुरी में करंट फैला रविवार सुबह अलकापुरी पुलिस थाने के पीछे के इलाके में तेज बारिश के चलते करंट फैल गया। सूचना मिलते ही इलाके की बिजली बंद करवा दी गई। इस दुर्घटना में किसी को कोई क्षति नहीं पहुंची है। यात्री बस नाले में फंस इस दौरान उकाला रोड नाले के पास एक बस में यात्री फंस गए। आसपास के लोगों ने रस्सी की मदद से रेस्क्यू कर लोगों को बाहर निकाला। यहीं पर एक पिकअप वाहन भी फंसा हुआ था। कुल मिलाकर रविवार को रतलाम में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। कई वाहन डूब गए और एक कार भी बह गई। कुछ लोग इस बाढ़ में डूब भी गए, जो बड़ी मुश्किल से बच पाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments