Homeजबलपुरबिगड़े रईसजादे मुस्कार प्लाजा में खेल रहे थे जुआ, पुलिस पहुंची तो...

बिगड़े रईसजादे मुस्कार प्लाजा में खेल रहे थे जुआ, पुलिस पहुंची तो मची भगदड़

जबलपुर। जबलपुर के विजय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्कान प्लाजा की 7वीं मंजिल पर चल रहे हाईप्रोफाइल जुआफड़ में देर रात पुलिस ने दबिश देते हुए 6 जुआरियों को दबोच लिया। इनके कब्जे से 1 लाख 41 हजार रुपए जब्त किए गए हैं। मुस्कान प्लाजा में जुआफड़ संचालित होने की सूचना एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को मिली थी। उनके निर्देश पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए फ्लैट पर दबिश दी। हालांकि पुलिस को चकमा देकर 2 जुआरी मौके से फरार हो गए। फड़ में दबोचे गए जुआरियों में प्रॉपर्टी डीलर, कपड़ा एवं गल्ला व्यापारी सहित अन्य रईसजादे शामिल हैं।
सातवीं मंजिल पर खेल रहे थे जुआ
मुस्कान प्लाजा की सातवीं मंजिल पर ये लोग जुआ खेल गए थे। इस दौरान पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं 2 आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। विजय नगर पुलिस ने बताया कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर विजय नगर स्थित मुस्कान प्लाजा ब्लॉक ए, सातवीं मंजिल के फ्लैट नंबर 714 में दबिश दी गई थी। टीआई सोमा मलिक के साथ पहुंची पुलिस टीम ने रात करीब 1 बजे छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से 6 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से 1 लाख 41 हजार 700 रु पए नगद, 6 मोबाइल फोन एवं अन्य सामान जप्त किया गया है। जुआ खेलते हुए घड़ी चौक विजय नगर निवासी राजेंद्र सिंह परिहार, पुरानी चरहाई निवासी सतीश जैन, समदडिय़ा काम्पलेक्स निवासी सृष्टि यादव, पुरानी चढ़ाई निवासी आशीष जैन, बड़ा पत्थर निवासी सुरेंद्र ठाकुर एवं शर्मा आटा चक्की के पास शिव नगर निवासी राहुल बिसेन को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पकड़े गए जुआरियों ने बताया कि फरार होने वाले विकास नगर निवासी सुन्नी बबेले एवं दमोह नाका निवासी बृजेश रावत हैं। पुलिस अब इनकी तलाश कर रही है। वहीं अभी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जुआरियों के रिकॉर्ड को भी पुलिस खंगाल रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments