ATM लूट के सीसीटीवी फुटेज मिले, फिर भी खूनी खेल खेलने वालों तक नहीं पहुंच पाई पुलिस
जबलपुर। शहर के तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लूट के मामले में अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। घटना को 2 दिन वक्त बीत चुके हैं लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस मामले में सुराग देने वाले के लिए 30 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। वहीं पुलिस इस लूट कांड की जांच के लिए अलग-अलग टीम बनाकर पड़ताल कर रही है। पुलिस के हाथ घटना के कुछ सीसीटीवी फुटेज भी लगे हैं जिसके आधार पर पुलिस जिले में जिले के अलावा आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों की कोशिश कर रहे हैं।
ड्राइवर पर शक की सूई
इस पूरे मामले में पुलिस को शक की सूई ड्राइवर पर मंडरा रही है। जिसतरह प्रोफेशनल गैंग ने दो कर्मचारियों पर गोलीबारी की, उससे संदेह ड्राइवर पर ही जा रहा है। वैन के ड्राइवर अभिलाष यादव पर पुलिस को संदेह है। पुलिस का यह भी कहना है कि यह गैंग बाहर के किसी जिले की हो सकती है। कुछ दिन पहले भी संदेहियों ने रैकी की थी। ये लोग वैन का पीछा भी कर रहे थे। ऐसे में संदेह यही है कि इन्हीं लोगों ने वारदात को अंजाम दिया हो। बहरहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज भी नाकाफी
पुलिस को घटना के लाइव सीसीटीवी फुटेज मिले। लेकिन इसके बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई। दरअसल सीसीटीवी फुटेज में जो बाइक की नंबर प्लेट दिख रही है, वह स्पष्ट नहीं है। नकाब लगाए जाने के कारण आरोपी भी स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहे हैं। इसके कारण पुलिस हवा में ही हाथ-पैर मार रही है। अब देखना होगा कि एटीएम लूट और हत्या के आरोपी कब तक पुलिस के हत्थे चढ़ते हैं।