Homeजबलपुरदूसरी लहर चली गई, तीसरी भी आ गई, सरकार नहीं दे पाई...

दूसरी लहर चली गई, तीसरी भी आ गई, सरकार नहीं दे पाई जवाब कि क्या तैयारियां हैं

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से दो हफ्तों में मांगा जवाब
जबलपुर। सरकार भले ही तीसरी लहर के लिए पूरी तरह तैयार होने का दावा करे, लेकिन वह हाईकोर्ट में यह जवाब नहीं दे पाई है कि उसने क्या तैयारियां की हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजऱ हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब तलब किया है। जबलपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश में क्या तैयारयां हैं। अब हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जवाब पेश करने के लिए दो हफ्तों की मोहलत दी है।
विस्तृत रिपोर्ट मांगी
एड. नमन नागरथ ने बताया कि चीफ जस्टिस आरवी मलिमथ की डिवीजऩ बैंच ने राज्य सरकार से उसकी तैयारियों का ब्यौरा मांगा है। इसके लिए सरकार को दो हफ्तों का समय दिया गया है, जिसके बाद मामले पर अगली सुनवाई की जाएगी। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को कोरोना की तीसरी लहर के निपटने की तैयारियों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। मामले पर अगली सुनवाई 2 हफ्तों बाद की जाएगी।
हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजऩ, बैड्स और रैमडेसिविर की कमी सहित इलाज की दरों में निजी अस्पतालों की मनमानी पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था। मामला हाईकोर्ट में लंबित है जिसके बीच प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि फिलहाल कोरोना की तीसरी लहर विकराल नहीं है लेकिन सरकार को बताना होगा कि उसने समय रहते क्या-क्या इंतज़ाम किए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments