Homeजबलपुरआदत बदल लें.. मास्क नहीं लगाया तो ढीली होगी जेब.. जा सकते...

आदत बदल लें.. मास्क नहीं लगाया तो ढीली होगी जेब.. जा सकते हैं जेल..!

7 दिन में पुलिस ने वसूला 6 लाख रूपए से ज्यादा का जुर्माना
जबलपुर। कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। ऐसे में खुद के और परिवार के बचाव के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है। लेकिन अब भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो 10 रूपए का मास्क तक नहीं लगा रहे हैं। लेकिन अब ऐसे लोगों पर पुलिस सख्त हो गई है। बीते 8 दिनों में पुलिस ने 6 लाख रूपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला है। गत 7 दिनों में मास्क न लगाने वाले 4 हजार 887 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 4 लाख 88 हजार 700 रूपये समन शुल्क फाईन किया गया। वहीं 8 जनवरी को मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वाले 1301 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 1 लाख 30 हजार 100 रुपए समन शुल्क वसूला गया है। लेकिन अब इतने से भी काम नहीं चलेगा। प्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कह चुके हैं कि सरकार अस्थायी जेल बनाने पर भी विचार कर रही है। यानि कि अगर मास्क नहीं लगाया और कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं किया तो अस्थायी रूप से आपको जेल भी हो सकती है।
पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के बढते प्रकरणों को ध्यान में रखते हुये कोविड-19 की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने जिले में पदस्त समस्त राजपत्रित अधिकारियेां एवं थाना प्रभारियों को आदेशित करते हुये कहा है कि जो लोग मास्क नहीें लगा रहे हैं, सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध नियमानुसार पूर्व की भॉति चालानी कार्यवाही की जाये। आदेश के परिपालन में 1 जनवरी 2022 से 7 जनवरी 2022 तक मास्क न लगाने वाले 4 हजार 887 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 4 लाख 88 हजार 700 रूपये समन शुल्क फाईन किया गया। इसी प्रकार 8 जनवरी 2022 को मास्क न लगाने वाले 1278 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 1 लाख 27 हजार 800 रुपए तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 23 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 2300 रुपए समन शुल्क फाइन किया गया है।
एसपी ने की यह अपील
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने जबलपुर संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण एवं वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सावधानी बरतने की जरूरत है। यह सभी का दायित्व है कि कोरोना प्रोटाकॉल का सख्ती से पालन करते हुये जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। बच्चों और बुजुर्गो को बेवजह घर से बाहर न जाने दें। जब भी घर से बाहर निकलें मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं, दो गज की दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करें और भीड़ का हिस्सा न बनें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर हाथ को साबुन धोयें एवं सैनेटाईज करें। सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने जैसे लक्ष्ण होने पर फीवर क्लीनिक में जाकर जांच करायें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments