Homeजबलपुरविजयनगर के पब्लिक प्लेस में घरेलू गैस सिलेंडर से आटो में भर...

विजयनगर के पब्लिक प्लेस में घरेलू गैस सिलेंडर से आटो में भर रहे थे गैस, 2 धराए

जबलपुर। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एसबीआई चौक के पास सर्विस गली में हरे रंग का नेट का घेरा बनाकर सार्वजनिक स्थान में ज्वलनशील घरेलू रसोई गैस रिफिलिंग आटो में की जा रही है। सूचना पर क्राईम ब्रांच व थाना विजयनगर की संयुक्त टीम ने दबिश दी तो दो लोग आटो में गैस भर रहे थे। आटो चालक पुलिस को देखते आटो लेकर भाग गया। गैस भरने वाले भी भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। थाना प्रभारी विजयनग सोमा मलिक ने बताया कि पुष्पराज उर्फ बिट्टू खटीक उम्र 23 वर्ष निवासी बकरा मंडी के पास हनुमानताल, मुन्नालाल खटीक उम्र 53 वर्ष निवासी भानतलैया खटीक मोहल्ला हनुमानताल को पकड़ा गया है। दोनों के द्वारा नेट के कपड़े की आड़ में अवैध रूप से गैस रिफिलंग मोटर के द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस भरी जा रही थी। गैस भरने वाले पुष्पराज खटीक ने उक्त दुकान स्वयं की होना बताया और हेल्पर के रूप में मुन्नालाल खटीक को रखना बताया। मैाके से 7 एचपी कंपनी के गैस सिलेंडर, 2 गैस रिफिलिंग मोटर, 1 इलेक्ट्रानिक तराजू, गैस भरवाई की रकम 3210 रूपये जप्त की गई। दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 285 भादवि एवं 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सुरेश सिंह एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक राकेश , ब्रम्हप्रकाश, हेमेन्द्र, हर्षबर्धन शर्मा शामिल रहे।
इधर, गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 1 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर कार्यवाही के लिए आदेशित किया है। थाना गोहलपुर की टीम ने एक आरोपी को मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा है। थाना प्रभारी गोहलपुर अरविंद चौबे ने बताया कि राकेश उर्फ हीरालाल चौेधरी उम्र 31 वर्ष निवासी चंडालभाटा दमोहनाका गोहलपुर जींस पेंट एवं काले रंग की जेकेट में गांजा रखे हुआ था। थोड़ी देर में अमखेरा रोड नाला के पास अपने ग्राहक को बेचने के लिये जा रहा था। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी। हनुमान मंदिर के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर दाहिने हाथ में लिये थैले के अंदर 2 पालीथीन में मादक पदार्थ गांजा मिला। तौल करने पर कुल 1 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 20 हजार रुपए का होना पाया गया। आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अमित मिश्रा, आरक्षक आलोक यादव, गोपाल राय, महेन्द्र शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments