Homeमध्यप्रदेशओलावृष्टि ने मचाई तबाही, बर्बादी का मंजर देखकर सहमे किसान

ओलावृष्टि ने मचाई तबाही, बर्बादी का मंजर देखकर सहमे किसान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा-संकट की घड़ी में हम किसानों के साथ
भोपाल। प्रदेश में शनिवार और रविवार को कई जिलों में बारिश हुई, तो साथ में कई जिलों में ओलावृ़ष्टि भी हुई। ओलावृष्टि से जम्मू-कश्मीर जैसे नजारे देखने को मिले। धुंध की सफेद चादर के बीच बर्फबारी जैसे नजारे भले ही सुखद अनुभूति देते हों, लेकिन किसानों के लिए यह दुखदायी पल साबित हो रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी किसानों के जख्म पर मरहम रखते हुए उन्हें दिलासा दी है कि इस नुकसान की भरपाई की जाएगी और उन्हें किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों के गांवों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। मैंने निर्देश दिए हैं कि ओलावृष्टि से जहां-जहां किसान भाई-बहनों की फसलें बर्बाद हुई हैं, उनका तत्काल सर्वे व क्षति का आकलन करें। उन्होंने कहा कि इसके बाद राहत राशि दी जाएगी। फसल बीमा योजना का लाभ भी मिले, इसके निर्देश दिए हैं। शिवराज ने कहा कि संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार हमेशा किसान भाई-बहनों के साथ खड़ी रही है। अभी भी मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि संकट की इस घड़ी में हम आपके साथ हैं और आप सभी को इससे पार निकाल कर ले जाएंगे। शिवराज ने वीडियो जारी कर कहा कि किसी को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
ऐसे बरसे ओले कि पूरी फसल चौपट हो गई
ओलावृष्टि का कहर छतरपुर जिले में देखने को मिला है। जिले के बड़ामलहरा ब्लॉक में रविवार सुबह ओलावृष्टि का कहर देखने को मिला। सुबह तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि के कारण करीब 50 से अधिक गांवों में फसलें पूरी बर्बाद हो गई हैं। किसानों के बुरे हाल हैं। कई गांवों में ओलावृष्टि का कहर बर्बादी की भयावह तस्वीर लेकर आया है। खेतों को देखकर किसान खून के आंसू बहाने को मजबूर है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments