Homeमध्यप्रदेशसंत कालीचरण पर जारी है बवाल.. गांधी प्रतिमा के सामने छत्तीसगढ़ सीएम...

संत कालीचरण पर जारी है बवाल.. गांधी प्रतिमा के सामने छत्तीसगढ़ सीएम का किया विरोध

इंदौर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान देने वाले महाराष्ट्र के संत कालीचरण के बचाव में हिंदू संगठन सडक़ पर उतर गया है। इंदौर में गौरक्षा संगठन और बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने कालीचरण महाराज के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस और सरकार द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध किया। इंदौर के रीगल स्कवेयर स्थित गांधी प्रतिमा के सामने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध दर्ज कराया और छत्तीसगढ़ सरकार और सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के नाम ज्ञापन सौंपकर कालीचरण महाराज को जल्द रिहा करने की मांग की।
हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के हुजूम ने इंदौर में ये तो साफ कर दिया है कि विरोध के स्वर आगे भी उठते रहेंगे। दरअसल, रायपुर में हुई धर्मसंसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण को 13 जनवरी तक की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। ऐसे में उनके बचाव में उतरे हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार का विरोध किया जा रहा है। विरोध के दौरान सडक़ पर ही कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा भी पढ़ी और इसके बाद कमिश्नर ऑफ पुलिस कार्यालय पर जाकर ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं के मुताबिक छत्तीसगढ़ सरकार ने गलत तरीके से संत कालीचरण को सजा दी है। गौरक्षा बजरंग सेना के प्रदेश अध्यक्ष विशाल ठाकुर ने बताया कि यदि जल्द ही छत्तीसगढ़ सरकार ने कालीचरण महाराज को नहीं छोड़ा तो हर वार्ड में छत्तीसगढ़ के सीएम का पुतला जलाया जाएगा। विवादित बयान को लेकर चर्चा में आये संत कालीचरण का बचाव इंदौर में हर रोज हिंदूवादी संगठनों द्वारा किया जा रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले समय मे ये विरोध और भी उग्र हो सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments