जबलपुर। कोरोना का खौफ ऐसा कि 2 साल से पढ़ाई-लिखाई ठप है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे। ऐसे में नए साल में बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होने से 15 से 18 साल के बच्चों में गजब का उत्साह नजर आया। शुरू में थोड़ा डर लगा, लेकिन जैसे ही वैक्सीन लगी, तो डर खत्म हो गया। अब उम्मीद है कि कोरोना का अंत होगा और स्कूल विधिवत लगेंगे। जबलपुर के पंडित लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल 15 से 18 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का कार्य सुबह 9 बजे से शुरू हो गया। वैक्सीन लगवा चुके शाला के कक्षा 11 वीं के छात्र अरमान चक्रवर्ती ने बताया कि वैक्सीन लगाने की बच्चों की बारी आने का उन्हें काफी लंबे समय से इंतजार था। अरमान ने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद वो अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अब ऑफलाइन क्लास अटैंड कर पढ़ाई पर ज्यादा फोकस कर सकेंगे। ऑनलाइन क्लास में उनके बहुत से डाउट क्लियर नहीं हो पाते थे।
कलेक्टर ने बढ़ाया उत्साह
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने पंद्रह से अठारह वर्ष के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने के आज सोमवार से शुरू हुये अभियान का पंडित लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल पहुँचकर जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने जहां वैक्सीन लगवाने अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे बच्चों से बात की और उनका हौसला बढ़ाया। वहीं वैक्सीन लगवा चुके बच्चों से भी कहा कि वे अपने आसपास के बच्चों को भी वैक्सीन लगवाने प्रेरित करें ।