Homeमध्यप्रदेशस्वामी मुकुंददास जी के सानिध्य में निकली गुप्तेश्वर महादेव की शाही सवारी

स्वामी मुकुंददास जी के सानिध्य में निकली गुप्तेश्वर महादेव की शाही सवारी

जबलपुर। पावन माह सावन के द्वितीय सोमवार को वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार श्री गुप्तेश्वर महादेव जी की शाही सवारी यात्रा काफी धूमधाम से निकाली गई। उज्जैन के महाकाल की तर्ज पर लोगों का सुख-दुख जानने व आशीर्वाद देने परंपरागत रूप से महादेव की यात्रा श्री स्वयंभू सिद्ध पीठ गुप्तेश्वर मन्दिर से स्वामी मुकुंददास जी के सानिध्य में प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए जबलपुर के अतिप्राचीन, ऐतिहासिक व मनमोहक हनुमानताल के समीप गोविंदगंज क्षेत्र के रामलीला मैदान पर संपन्न हुई।
महादेव का स्वागत वंदन कर आशीर्वाद लिया गया
संपूर्ण यात्रा अति मनमोहक रही व अनेक स्थानों पर महादेव का भव्य रूप से स्वागत वंदन कर आशीर्वाद लिया गया। समापन स्थल गोविंदगंज रामलीला मैदान पर रामलीला समिति के अध्यक्ष पंडित अनिल तिवारी अपने सभी सदस्यों पं. कमलकिशोर, पं. आलोक तिवारी, राजीव गोयल, किशन अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, आशीष बहरे व उमेश गुप्ता स्वामीजी के स्वागत सत्कार के लिए उपस्थित रहे। यहां पधारे सभी अन्य पंडितजनों का वंदन अभिनंदन किया गया। पूरी यात्रा के दौरान नगर का माहौल भक्तिमय रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments