Homeमध्यप्रदेशचुनाव जीतने की खुशी में इमलिया में हुआ विवाद, पिटाई से 7...

चुनाव जीतने की खुशी में इमलिया में हुआ विवाद, पिटाई से 7 से 8 ग्रामीण घायल

जबलपुर। जिले में हुए उपसरपंच के चुनाव पर विवाद हो रहे हैं। कुछ ऐसा ही जबलपुर के कटंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इमलिया में हुआ। यहां उपसरपंच के चुनाव के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें जमकर रॉड-डंडे और लात-घूंसे चले। इस खूनी संघर्ष में करीब 7 लोग घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए कटंगी अस्पताल ले जाया गया जहां से कुछ गंभीर घायलों को इलाज के लिए जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल रेफर किया गया है जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सहित एक महिला भी शामिल है।
स्कूटी से युवती गिरी तो हुआ बवाल
उपसरपंच के चुनाव के बाद गांव के सरपंच, उपसरपंच और उनके समर्थक लोग गांव में बाजे-गाजे के साथ पटाखे फोड़ रहे थे। इसी दौरान गांव की ही स्कूटी सवार एक युवती वहां से निकली और फटाखे की धमक से वह स्कूटी समेत गिर गई। इसके बाद गांव वालों ने विरोध करते हुए पटाखे फोडऩे के लिए मना किया। बस फिर क्या था, सरपंच और उपसरपंच के समर्थकों ने रॉड डंडे से गांव के लोगों पर हमला कर दिया जिसमे की लोगों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। फिलहाल पुलिस ने पीडि़त पक्ष की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments