Homeमध्यप्रदेशकिस्मत ने दिया दगा.. 3 मिनट की देरी से चली गई उपसरपंची

किस्मत ने दिया दगा.. 3 मिनट की देरी से चली गई उपसरपंची

जबलपुर। जरा सोचिए.. आपके पास उपसरपंच बनने के लिए पंच भी हों लेकिन आपकी किस्मत दगा दे जाए तो आप इसे क्या कहेंगे। ऐसा ही कुछ हुआ है जबलपुर की पनागर तहसील की खिरिया सिमरा पंचायत में। यहां पंच शुभम पटेल उपसरपंच के लिए 9 पंचों का समर्थन लेकर पहुंचा लेकिन 3 मिनट की देरी होने के चलते उसका फॉर्म रिजेक्ट हो गया और जो दूसरा पक्ष था, वह 6 पंचों के समर्थन से उपसरपंच बन गया। इस मामले को लेकर शुभम पटेल अब निर्वाचन अधिकारियों पर भी आरोप लगा रहे हैं।
खिरिया सिमरा पंचायत में मंगलवार को हंगामे की स्थिति तब बनी, जब 9 पंचों के साथ अपनी उपसरपंची के दावेदार शुभम पटेल ने 12 बजे के आसपास अपना आवेदन निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पेश किया। शुभम पटेल ने बताया कि पहले तो पदस्थ अधिकारी ने स्क्रूटनी के पश्चात मुझको बुलाया लेकिन बाद में यह कहकर भगा दिया गया कि आपका आवेदन तय समय के 3 मिनट बाद पेश हुआ है। इस कारण आपका आवेदन निरस्त हो चुका है। उक्त पंचायत में 6 पंचों के समर्थन से शैलेंद्र पटेल उप सरपंच बन गए हैं। हालांकि इस निर्णय पर शुभम पटेल उच्च अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं। वहीं युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अमन गोस्वामी ने इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। देखना होगा कि अब आगे प्रशासन क्या निर्णय करता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments