Homeमध्यप्रदेशचचाई में हाल ही टूटे राखड़ डैम का भी प्रमुख सचिव ने...

चचाई में हाल ही टूटे राखड़ डैम का भी प्रमुख सचिव ने किया दौरा, ली जानकारी

अनूपपुर। जिले के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में 660 मेगावाट पावर का एक अन्य विद्युत प्लांट लगाने की कवायद शुरू होने जा रही है। इसका जायजा लेने मप्र सरकार के प्रमुख ऊर्जा सचिव संजय दुबे अनूपपुर पावर प्लांट पहुंचे। उन्होंने एसईसीएल के अलावा मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों से बैठक की। इसके साथ ही पावर प्लांट लगाने को लेकर अधिकारियों के साथ रणनीति बनाई। इसके अलावा स्थानीय कामगार संगठनों के प्रमुखों की समस्या सुन जल्द ही निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने हाल ही में चचाई में टूटे राखड़ डैम का निरीक्षण भी किया। उन्होंने यहां सुधार कार्यों की जानकारी ली। कुछ कमियां पर जाने पर आवश्यक दिशानिर्देश भी उन्होंने दिए।
जिले के ऊर्जा नगरी चचाई में अमरकंटक थर्मल पावर प्लांट चचाई में 660 मेगावाट क्षमता के नवीन पावर प्लांट की कवायद शुरू होने जा रही है। इसका जायजा लेने मप्र सरकार के प्रमुख ऊर्जा सचिव संजय दुबे का अनूपपुर जिले के चचाई स्थित अमरकंटक थर्मल पावर केंद्र में आगमन हुआ। जहां उन्होंने पहले तो मौका मुआयना किया। प्रदेश सरकार के द्वारा अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में 660 मेगावाट पावर का एक अन्य विद्युत प्लांट का काम शुरू होना है। एसईसीएल और मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम का भविष्य में यहां लगाना तय हुआ है। उन्होंने बताया कि भविष्य में लगने वाले 660 मेगावाट के संयंत्र को लेकर उनका यह दौरा था। उन्होंने यह एसईसीएल के अलावा मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों से बैठक की पावर प्लांट लगाने को लेकर रणनीति बनाई है। इसके साथ ही अभी हाल में ही राखड़ बांध फटने के अलावा अन्य कई बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान सचिव ने स्थानीय कामगार संगठनों के प्रमुख आदि की समस्याएं भी सुनी हैं और उनके त्वरित निराकरण की बातें भी कहीं है।
अनूपपुर जिले के ऊर्जा नगरी चचाई अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में 660 मेगावाट पावर का एक अन्य विद्युत प्लांट के लिए प्रस्तावित 4665 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत है। इस परियोजना के लिए राज्य शासन द्वारा 15 प्रतिशत राशि अंश पूंजी 70 प्रतिशत ऋण वित्तीय संस्थाओं से एवं शेष 15 प्रतिशत राशि जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा उपलब्ध होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments