Homeजबलपुरस्वच्छता बनाये रखने सब्जी व्यापारियों ने दुकान के पास रखवाए डस्टबिन, एसडीएम...

स्वच्छता बनाये रखने सब्जी व्यापारियों ने दुकान के पास रखवाए डस्टबिन, एसडीएम पनागर की पहल

जबलपुर।जबलपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी के निर्देशानुसार चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत दिए गए निर्देशानुसार आज सुबह अनुविभागीय अधिकारी पनागर पी के सेनगुप्ता मंडी परिसर का निरीक्षण करने पंहुचे जहां उन्होंने मंडी में उपस्थित व्यापारियों से मंडी परिसर पर साफ सफाई बनाये रखने की अपील की साथ ही मंडी प्रांगण में सभी व्यापारियों के साथ मिलकर सभी दुकानों के सामने डस्टबिन रखवाए, साथ ही मंडी प्रांगण में अपना व्यवसाय कर रहे व्यापारियों ने कलेक्टर महोदय की इस पहल की सराहना करते हुए मंडी परिसर को स्वच्छ बनाये रखने की शपथ ली,

मंडी परिसर में स्वीकृत कराए गए कार्य

1 – मंडी के गेट और काउ कैचर का प्रपोजल बनाया,
2 – सिक्यरिटी गार्ड और ऑपरेटर और इलेक्ट्रिशन का टेंडर किया गया
3 – NN आयुक्त को सफ़ाईकर्मी भेजने का पत्र भेजा गया
4 – फल मंडी में दो बोर का प्रपोज़ल और एस्टिमट बनाया गया
5 – मंडी प्रांगण में ३० CCTV चालू किये गए है
6 – रेट लिस्ट और सफ़ाई का फ़्लेक्स आज लगाए जा रहे हैं
7 – दोनो चेकपोस्ट की पेंटिंग की गयी
8 – कचरा घर का मरम्मत कार्य पूर्ण कराकर उसमे पुताई कार्य कराया जा रहा है।
9 – मंडी परिसर की ८ टंकियो में सुधार और सफ़ाई कर चालू किया गया
10 – आलू मंडी के प्रतीक दुकानदार ने डस्टबीन आज रख लिया शेष बची दुकानों पर दो दिन के भीतर शेष डस्टबिन रखवाये जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments