जबलपुर। जबलपुर पुलिस एक ऐसे अंतराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफतार किया है जो वीआईपी मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों से रुपए वसूलते थे। इन आरोपियों ने मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है और अभी तक पांच सौ से ज्यादा लोगों से तीन करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। गोरखपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले हरविंदर सिंह ने गोरखपुर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन किया था और मोबाइल फोन का वीआइपी मोबाइल नंबर देने की पेशकश की थी। बदले में उनसे इकतालीस हजार तीन सौ रूपए मांगे गए थे। यह रकम उन्होंने बताए हुए बैंक अकाउंट में जमा करा दी लेकिन इसके बाद फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति का मोबाइल फ़ोन बंद हो गया और संपर्क टूट गया। पुलिस ने हरविंदर सिंह की शिकायत पर जांच शुरू की। पुलिस की साइबर टीम ने सबसे पहले बैंक अकाउंट को ट्रेस किया जिसके आधार पर पुलिस ने अशोक तीरथानी को गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की तब उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
अशोक तीरथानी ने बताया कि वे मुंबई में रहने वाले रवि मिश्रा के गिरोह के लिए काम करते हैं। वे लोगों को वीआईपी नंबर की सिम उपलब्ध कराने का झांसा देकर अलग-अलग बैंक अकाउंट में रुपए जमा करा लेते हैं इस तरह उन्होंने कई राज्यों में पांच सौ से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है और तीन करोड़ और रुपए से ज्यादा की रकम धोखाधड़ी कर वसूली है। इस पर पुलिस ने अशोक तीरथानी के साथी दिलीप कुकरेजा और शुभम राय को गिरफ्तार किया है और इनसे 56 से ज्यादा बैंक अकाउंट, आईडी प्रूफ और पासबुक बरामद की है। जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि इस गिरोह के सरगना रवि मिश्रा की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा जिससे कुछ और मामलों का खुलासा होगा….
मुंबई में बैठे थे सरगना, जबलपुर में पकड़े गए प्यादे..!
RELATED ARTICLES