Homeमध्यप्रदेशद कश्मीर फाइल्स पर मप्र में सियासत, भाजपा नेता देख रहे फिल्म,...

द कश्मीर फाइल्स पर मप्र में सियासत, भाजपा नेता देख रहे फिल्म, लक्ष्मण सिंह के बहाने गृह मंत्री ने कांग्रेस को घेरा

भोपाल। मप्र के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा वैष्णो देवी धाम की यात्रा पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने ट्रेन में लोगों से बातचीत की। वे जम्मू में फिल्म द कश्मीर फाइल्स देखेंगे। इससे पहले उन्होंने सदन में कांग्रेसियों को सलाह दी थी कि वे यह फिल्म जरूर देखें। उन्होंने कांग्रेस विधायक व दिज्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह के बहाने कांग्रेसियों को घेरा। उन्होंने कहा कि लक्ष्मण सिंह यह फिल्म देख चुके हैं। कांग्रेसियों को भी यह फिल्म देखना चाहिए। लक्ष्मण सिंह का कहना है कि उनकी पत्नी कश्मीरी पंडित हैं और वहां उनके परिवार के साथ बहुत जुल्म हुआ है। इसलिए उन्होंने भी सभी से यह फिल्म देखने का अनुरोध किया। बहरहाल फिल्म के बहाने मप्र की राजनीति गर्म है। नरोत्तम मिश्रा जम्मू में यह फिल्म देखकर बड़ा संदेश देना चाहते हैं।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में यह फिल्म अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ देखी है। उन्होंने फिल्म देखने के बाद मीडिया से कहा कि यह हकीकत है कि कश्मीर में हिंदुओं के साथ अन्याय की पराकाष्ठा हुई। उन्हें मार-मारकर वहां से भगाया गया। हमारे भाई-बहनों ने नारकीय यातना झेली है। राहत की बात ये है कि अब वहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटा दी है और वहां अमन-शांति कायम हो रही है। लेकिन यह बात कोई नहीं भूल सकता कि 90 के दशक में वहां किस तरह मारकाट हुई और कश्मीरी भाई-बहनों को वहां से खदेड़ा गया। हैरत की बात तो यह है कि इतना सब होने के बाद भी कई पार्टियां मौन रहीं और कोई भी कश्मीरी पंडितों के साथ खड़ा नहीं हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments