जबलपुर। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ सहित सभी जजों, वकीलों की उपस्थिति में सिल्वर जुबली हॉल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों ने ब्रज में खेली जाने वाली राधा कृष्ण की होली की अभिनव प्रस्तुति दी। अन्य कलाकारों ने लोक नृत्य के माध्यम से पूरे माहौल को होलीमय बना दिया। इस दौरान चीफ जस्टिस सहित सभी जजों पर फूलों की बारिश की भी की गई जिससे सभी होली के रंग में रंगे हुए नजर आए। बाद में चीफ जस्टिस रवि मलिमठ ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।
रंगों के पर्व पर पर्यावरण का ध्यान रखने व हर्बल कलर का उपयोग करने की अपील
जबलपुर कलेक्ट्रेट में आयोजित होली मिलन समारोह में फूलों की होली खेली गई। समारोह में कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी भी मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को होली के पावन पर्व पर बधाई और शुभकामनायें दीं। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने होली के पर्व पर प्रशासन की और से जिले के सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामना दीं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में इस पवित्र त्यौहार को शांति, सद्भाव और भाईचारे की भावना से उमंग एवं उत्साह के साथ मनाने का आग्रह जिलेवासियों से किया है । डॉ इलैयाराजा ने कहा कि रंगों के इस त्यौहार पर नागरिक पर्यावरण का भी ध्यान रखें तथा हर्बल कलर का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण का उल्लेख भी किया। उन्होंने इस पावन पर्व पर अपने शहर को साफ-सुथरा रखने का संदेश एक दूसरे को देने तथा स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना योगदान देने की अपील की।
हाई कोर्ट परिसर और कलेक्ट्रेट में खेली होली, हुई फूलों की बारिश
RELATED ARTICLES