दरोगा और चूहा ने राजा के साथ बना ली थी गैंग, मर्डर के बाद पुलिस ने निकाला जुलूस
जबलपुर। ढाबा संचालक की हत्या के मामले में अधारताल थाना पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय ले जाते समय अधारताल थाना पुलिस ने सभी आरोपियों का करीब 1 किलोमीटर तक जुलूस निकाला। हालांकि हाईकोर्ट के सख्त निर्देश हैं कि आरोपियों का सार्वजनिक स्थानों पर जलूस ना निकाला जाए। इसके बावजूद भी अधारताल थाना पुलिस ने आरोपियों को करीब 1 किलोमीटर तक पैदल ही ली गई। हालांकि पुलिस का कहना था कि थाने का वाहन खराब हो गया था जिस वजह से आरोपियों को पैदल ले जाया जा रहा है।
सगे भाई और चाचा की गैंग
जबलपुर के दो सगे भाई और चाचा ने मिलकर एक अपनी गैंग बना ली थी। तीनों के ही खिलाफ हत्या, लूट, हत्या के प्रयास, डकैती सहित दर्जनों गंभीर अपराध शहर के कई थानों में दर्ज हैं। हाल ही में विवेक पांडे उर्फ चूहा, विशाल पांडे उर्फ दरोगा ने अपने चाचा राजा पांडे के साथ मिलकर ढाबा संचालक की निर्मलता से हत्या कर दी थी। मृतक दिलीप का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने नए साल के दौरान आरोपियों को पार्टी नहीं दी थी। इसी के चलते 19 जनवरी की रात मृतक जब अपनी ढाबा से घर जा रहा था। तभी राजा पांडे, विवेक पांडे, राजेश यादव, दरोगा पांडे और रितेश ने उन्हें बुलाया और गाली गलौज करने लगा। मृतक ने जब मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। गंभीर हालत में दिलीप सिंह को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अपराध करना पाप है के लगाए नारे….
अपराधियों के जुलूस निकालने के दौरान सभी आरोपियों का सिर्फ एक ही नारा था कि अपराध करना पाप है-अब कभी नहीं करेंगे अपराध। इस तरह के आरोपी नारे लगा रहे थे। इधर जबलपुर एसपी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर जबलपुर ने दो सगे भाई और चाचा की खिलाफ लगातार बढ़ते आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए एनएसए के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए उन्हें केंद्रीय जेल जबलपुर में निरुद्ध किया है।