भितरवार के खाद वितरण केंद्र पर पहुंचे 500 से अधिक किसान, जमकर चले घूंसे-लात

डबरा। मध्य प्रदेश में खाद को लेकर किसानों की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिदिन कहीं ना कहीं किसानों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। डबरा में शुक्रवार सुबह लाइन में लगे किसान आपस में झगड़ गए और जमकर लात घूंसे चले मामला पुलिस के पहुंचने पर ही शांत हो सका घटना भितरवार के खाद वितरण केंद्र पर घटी।
इस समय किसानों को खाद की काफी आवश्यकता है और खाद उन्हें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रही है। सभी खाद हासिल के लिए परेशान दिख रहे हैं। खाद वितरण केंद्रों पर भी सुबह से ही महिलाओं और पुरुषों की कतारें देखने को मिल रही हैं। भितरवार के खाद वितरण केंद्र पर लगभग 500 से अधिक किसान पहुँचे इनमें महिलाएं भी शामिल थी। इसी दौरान कुछ किसान आपस में झगड़ गए और उनके बीच जमकर लात-घूंसे चले। कुछ किसानों ने समझाने का भी प्रयास किया पर मामला शांत नहीं हो सका तो मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। भितरवार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस समय खाद की अधिकतम मांग को देखते हुए किसानों को 10 बैग उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों का कहना है कि इस समय खाद की काफ़ी आवश्यकता है। यदि खाद नहीं मिली तो हमारी फसल पीली पड़ सकती है। इसलिए भयंकर सर्दी पडऩे के बाद भी किसान सुबह से ही घर से निकलकर खाद के लिये लाइनों में लग रहे हैं। सबसे बड़ी बात एक और जहां पुरुष लाइन में लगे दिख रहे हैं तो महिलाओं की संख्या भी कम होती नहीं दिख रही। आज की घटना से इतना तो तय है कि इस समय राज्य सरकार और प्रशासन को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करानी चाहिए, वरना इस तरह के घटनाक्रम अन्य जगह भी देखने को मिल सकते हैं।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • शादी के बाद सुधर गए विराट, ड्रिंक से कर ली तौबा... रातभर जागना भी छोड़ा
  • CM शिवराज ने तय की विकास की दिशा, दिए जरूरी दिशा निर्देश
  • CG : शहीद दिवस पर थिरके कदम... SP, BSF, कांग्रेस नेताओं समेत 300 लोगों को नोटिस
  • स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर उठाने के प्रयासों पर करें फोकस
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share