Homeमध्यप्रदेशशहर-गलियों तक फैला है ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का खेल.. कार्रवाई ऊंट के...

शहर-गलियों तक फैला है ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का खेल.. कार्रवाई ऊंट के मुंह में जीरा..?

जबलपुर। क्रिकेट सट्टा कोई नई बात नहीं है। हां, यह आधुनिक होकर अब ऑनलाइन जरूर हो गया है। ऐसे में पुलिस को खबर मिलती है, तो 100 में कोई 1 ही पकड़ा जाता है। बाकी सब सटोरिए बच जाते हैं। सट्टे का यह खेल गली-गली, शहर-शहर और कहें कि पूरे देश में फैला है, तो कोई गलत बात नहीं होगी। जबलपुर पुलिस ने ऐसे ही सटोरियों का भंडाफोड़ किया है और चार सटोरियों से साढ़े 11 लाख रूपए बरामद किए हैं।
जबलपुर पुलिस ने खोला मोर्चा
जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सटोरियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जबलपुर की मदन महल थाना पुलिस ने क्राइम ब्रांच टीम के साथ मिलकर आईडी प्रोवाइड कर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 11 लाख 45 हजार नगद रुपए सहित आठ मोबाइल जप्त किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि महानद्दा के पास गुलजार होटल के पीछे रहने वाला सनी नागपाल अपने घर से ऑनलाइन सट्टा के लिये अपने से जुड़े लोगों को आईडी उपलब्ध करवाकर ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा खिलवा रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना मदनमहल की संयुक्त टीम द्वारा महानद्दा में गुलजार होटल के पीछे रहने वाले सनी नागपाल के घर में दबिश दी, जहां पर सनी नागपाल, गोपाल श्रीवास, कमलेश कुमार चौधरी और राजेंद्र ठाकुर मिले। जब सनी नागपाल के ओप्पो कम्पनी के मोबाईल को चैक किया गया तो पता लगा कि वो ऑन लाईन सट्टा खिलाने हेतु तीन आईडी का उपयोग कर रहा था। इनके कब्जे से 8 मोबाइल और नगद 11 लाख 45 हजार रूपये जप्त किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments