Homeमध्यप्रदेशशिवराज बोले-दुनिया का हर देश अपनी भाषा में शिक्षा दे रहा, MP...

शिवराज बोले-दुनिया का हर देश अपनी भाषा में शिक्षा दे रहा, MP में भी मेडिकल की पढ़ाई अब हिंदी में होगी

भोपाल। हम हिंदी दिवस मनाते, हिंदी में काम करने की शपथ लेते हैं और प्रचार-प्रसार का दावा भी करते हैं। लेकिन फिर भी अंग्रेजी का मोह नहीं छूट पाता। पढ़ाई से लेकर दैनिक जीवन में अंग्रेजी इतनी समा गई है कि इससे विमुख होना बेहद मुश्किल है। लेकिन अब ऐसा हो सकेगा। मप्र में मेडिकल की पढ़ाई अब अंग्रेजी में हो सकेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां मेडिकल की पढ़ाई अब हिंदी में की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक विजन है कि बच्चों को शिक्षा मातृभाषा में देने से बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा का प्रकटीकरण होता हैं। उन्होंने साफ कहा कि मैं अंग्रेजी भाषा का विरोधी नहीं हूं, लेकिन अंग्रेजी के बिना कुछ नहीं चल सकता यह बेकार की बात है। दुनिया का हर देश अपनी भाषा में शिक्षा देता है।
हिंदी की किताबें भी तैयार
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेडिकल की पढ़ाई के लिए हमारी हिंदी की किताबें तैयार हैं। नई शिक्षा नीति में मातृभाषा में शिक्षा देने के संकल्प को हम पूरा कर रहे हैं। हम नई शिक्षा नीति में व्यक्त मातृभाषा में शिक्षा देने के संकल्प को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के गृहमंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को भोपाल आ रहे हैं। उनके कार्यक्रम में हिंदी की किताबों का विमोचन भी होगा। गृहमंत्री 16 अक्टूबर को ग्वालियर में नए एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की नींव रखेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना एवं जल जीवन मिशन के कामों का भी शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments