पन्ना। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद अपने संसदीय क्षेत्र पन्ना पहुंचे। उन्होंने करोड़ों की लागत से बनने वाली सडक़ की सौगात देते हुए कहा कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों से जोडऩे के लिए पक्की सडक़ का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में हुआ था। देश के गाँवों में पक्की सडक़ होने से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नये रास्ते खुले हैं। उन्होंने कहा कि गाँवों का विकास भाजपा सरकार में ही संभव हो पाया है। वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुंदेलखण्ड के विकास के लिए कई सौगात दी है। केन-बेतवा लिंक परियोजना श्रद्धेय अटलजी का सपना था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया है। अब हमारा बुंदेलखंड हरा-भरा और समृद्धशाली होगा।
4823.26 लाख की लागत से बनेगी 45.21 किमी की सडक़
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पन्ना जिले के बीरा ग्राम में 4823.26 लाख की लागत से 45.21 किलोमीटर लंबाई के अजयगढ़ बरियारपुर केनाल मार्ग से यूपी बॉर्डर तक प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत सडक़ का भूमिपूजन किया। उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं संबल योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए।
बुंदेलखंड की धरती रत्नगर्भा
वीडी शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड की धरती रत्नगर्भा के नाम से देशभर में पहचानी जाती है। देशभर में विभिन्न क्षेत्रों में यहाँ की कई प्रतिभाएँ इस धरती का गौरव बढ़ा रही हैं। केन्द्र और राज्य की डबल इंजन की भाजपा सरकार बुंदेलखंड के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आइये हम सभी मिलकर यह संकल्प लें कि पन्ना जिले को स्वच्छता और विकास के क्षेत्र में सिरमौर बनाएंगे। पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के प्रयासों से स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा पन्ना का हमारा संकल्प सिद्ध होगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह व भाजपा के नेता उपस्थित रहे।
देश के गाँवों में पक्की सडक़ होने से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नए रास्ते खुले : वीडी शर्मा
RELATED ARTICLES