छात्रों का भविष्य अंधकार में.. हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला
जबलपुर। मध्यप्रदेश पैरामेडिकल के छात्रों ने आयुर्विज्ञान विश्व विश्वविद्यालय जबलपुर बेहद परेशान हैं। पिछले तीन साल से परीक्षा न कराए जाने पर उनका भविष्य अंधकार में है। इसको लेकर विश्वविद्यालय में छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि जिस तरह मेडिकल के छात्रों को जनरल प्रमोशन देकर पास किया गया, उसी तरह उन्हें भी जनरल प्रमोशन दिया जाए ताकि उनका साल बर्बाद न हो सके।
तीन महीने से कर रहे मांग
पैरामेडिकल के छात्र पिछले तीन महीने से अपनी इन मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के सम्मुख मांगे रख चुके है।छात्रों का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान पिछले दो साल विश्वविद्यालय बंद थे। इस दौरान न ही उनकी ऑनलाइन और न ही आफ लाईन परीक्षा आयोजित की गई जिससे विद्यार्थियों का साल बर्बाद हो गया है। छात्रों ने इस संबंध में शासन प्रशासन से बात की है लेकिन उनकी बातों को नजर अंदाज किया जा रहा है। छात्रों इस मामले को लेकर हाईकोर्ट तक गए हैं, जहां पर कल मामले की सुनवाई होगी।