Homeजबलपुरजबलपुर में दूसरी लहर के दौरान ही बन गया था विशेष वैक्सीनेशन...

जबलपुर में दूसरी लहर के दौरान ही बन गया था विशेष वैक्सीनेशन सेंटर, सरकार कोरोना पर वार के लिए तैयार

जबलपुर। कोरोना की तीसरी लहर कोरोना की आशंका पर जबलपुर स्मार्ट सिटी ने बच्चों के लिए एक खास वेक्सीनेशन सेंटर बनवाया था। इसको देखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी तारीफ की थी। उसी वैक्सीन सेंटर का प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने उद्घाटन किया है,इस दौरान सांसद राकेश सिंह भी उपास्थित रहे। मध्यप्रदेश का सबसे सुंदर कोरोना वैक्सीन सेंटर का उद्घाटन करने के बाद प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट भी बता रहा है कि किशोरावस्था की आयु के नौजवानों को संक्रमण हो सकता है। इसके चलते राज्य सरकार कोविड वैक्सीन लगा रही है। उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर खुशी जताई और कहा कि यह अच्छी बात है कि सिर्फ एक दिन में ही किशोरों को जो वैक्सीन लगाई गई है, वह आंकड़ा 20,000 के पार पहुंच गया है।
सांसद राकेश सिंह ने भी जताई वैक्सीनेशन को लेकर खुशी
जबलपुर में किशोरों के लिए वैक्सीनेशन की व्यवस्था में जो जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य रखा था, वह लक्ष्य पूरा हो गया। शाम तक जबलपुर जिले में 20,000 से अधिक किशोरों को वैक्सीनेशन किया गया है। इसको लेकर जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने भी खुशी जताई है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत के बूते बनाई गई शानदार व्यवस्था पर राकेश सिंह ने कहा है कि हमारी कोशिश है कि कोई भी किशोर वैक्सीनेशन से महरूम ना रहे।
पंद्रह से अठारह वर्ष तक के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने जबलपुर जिले में टीकाकरण अभियान की जोरदार शुरुआत हुई। कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा के लिये टीका लगवाने बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। बच्चे सुबह से ही अपने स्कूल में बनाये वैक्सीनेशन सेंटर पहुँच चुके थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, जहां शहर में सदर स्थित केंद्रीय विद्यालय वन एसटीसी में बच्चों को सुबह 9 बजे से ही कोरोना का टीका लगाने का कार्य शुरू हो गया था। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय स्कूल में भी बच्चों को एक-एक कर वैक्सीन लगाई जा रही थी। बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 250 से अधिक स्कूलों में टीकाकरण केंद्र बनाये गये हैं। कोरोना के कारण पिछले डेढ़ दो साल के दौरान पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही थी जबकि बारहवीं में इस और ज्यादा ध्यान देना जरूरी होता है। अंशिता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पंद्रह से अठारह वर्ष के बच्चों के लिये लाई गई वैक्सीन काफी लाभकारी होगी। अब हमारी पढ़ाई बिना रुकावट के हो सकेगी। अंशिता ने बताया कि कोरोना का टीका लगवाते समय उसे बिल्कुल भी डर नहीं लगा बल्कि वो इसलिये ज्यादा खुश है कि इससे इम्युनिटी बढ़ेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments