Homeमध्यप्रदेशमप्र में पाबंदियां नहीं बढ़ाई जाएंगी, प्रोटोकॉल का रखें ध्यान-सारंग

मप्र में पाबंदियां नहीं बढ़ाई जाएंगी, प्रोटोकॉल का रखें ध्यान-सारंग

भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि कमलनाथ जी ने मध्य प्रदेश की जनता का आनंद छीनने का ही काम किया था। मुख्यमंत्री का मानना है कि सबसे महत्वपूर्ण है व्यक्ति को सरकार के माध्यम से अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में संतोष मिले। सबसे महत्वपूर्ण है कि सेटिस्फेक्शन इंडेक्स पर हम सभी काम करें। आनंद विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने एक नया नवाचार शुरू किया था। यदि हमें किसी व्यक्ति को संतुष्ट करना है तो उसकी आत्मा को भी संतुष्ट करना होगा। आवारा कुत्तों के बच्ची पर किए हमले पर बोले मंत्री विश्वास सारंग-मांस मछली की अवैध दुकानों के आसपास आवारा पशु घूमते हैं। यह घटना बहुत ही चिंतनीय थी, मुख्यमंत्री ने भी इस पर संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देशित किया है कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति दोबारा ना हो। बच्ची की तबीयत ठीक है, मैंने स्वयं उसके इलाज की व्यवस्थाएं की है। हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट स्वयं उसके ट्रीटमेंट पर नजर बनाए हुए हैं।

मप्र में पाबंदियां नहीं बढ़ाई जाएंगी, प्रोटोकॉल का रखें ध्यान-सारंग

कोरोना पाबंदियों को लेकर यह बोले मंत्री विश्वास कैलाश सारंग
उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी भी प्रकार की अन्य पाबंदियां नहीं बढ़ाई जा रही है। लेकिन सभी को सुनिश्चित करना है कि स्वयं अनुशासन और संयम के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखें। मास्क पहने और सुनिश्चित करें कि स्वयं को और परिवार को संक्रमण से बचाएं। टीनएजर्स करेक्शन एशियन पर बोले मंत्री विश्वास सारंग-अभियान में 10 लाख बच्चों को वैक्सीन लगाई गई। आज बच्चों में उत्साह देखने को मिल रहा है यह बहुत सकारात्मक पक्ष है। बच्चों को निवेदन किया है कि अपने दोस्तों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें। मुख्यमंत्री ने 20 जनवरी तक 48 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट दिया है। हमें उम्मीद है कि इस टारगेट को हम पूरा कर लेंगे। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि वैक्सीनेशन के मामले में हम पूरी मुस्तैदी के साथ काम करें। कल 8923 सेशन में वैक्सीनेशन अभियान चलाया था। लगभग 50400 कर्मचारी इस अभियान में लगे थे। बच्चों के अभिभावकों को धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने अभियान को सफल बनाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments