Homeजबलपुरससुर ने एक्सीडेंट में घायल होना बताकर भर्ती कराया था दामाद को,...

ससुर ने एक्सीडेंट में घायल होना बताकर भर्ती कराया था दामाद को, असली कहानी कुछ और निकली

👉मर्ग जांच पर ससुर एवं साले के विरूद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज, दोनों गिरफ्तार
जबलपुर। गढ़ा मेडिकल चौकी में मेडिकल कॉलेज से सूचना मिली थी कि संतोष चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम धमनी थाना पाटन को ग्राम मनकेड़ी बेलखेड़ा में सड़क दुर्घटना से सिर में आई चोट के कारण उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था जिसकी दौरान उपचार के 15-12-21 की सुबह लगभग 8 बजे मृत्यु हो गई है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर घटनास्थल थाना बेलखेड़ा का होने से डायरी अग्रिम जांच हेतु थाना बेलखेड़ा स्थानांतरित की गयी। थाना गढ़ा से मर्ग डायरी अग्रिम जांच हेतु प्राप्त होने पर थाना बेलखेडा में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
पीएम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु सिर में चोट आने के कारण होना लेख किया गया।मृतक के परिजनों एवं साक्षियों के कथन लिये गये जिस पर पाया गया कि संतोष चौधरी की पत्नी अपने बच्चे के साथ मनकेड़ी स्थित अपने मायके में थी। संतोष अपनी ससुराल मनकेड़ी गया था जो मनकेड़ी स्थित अपनी ससुराल से अपने बच्चे आर्यन को साथ ले जा रहा था। इसी बात पर ससुर पुन्नु लाल चौधरी से वाद विवाद हो गया। संतोष ने अपने ससुर पुन्नूलाल को खप्पर मार दिया जिसकी जानकारी पुन्नूलाल के लड़के तोफान जो कि हिम्मू लोधी के यंहां काम करने गया था को लगी। संतोष वाद विवाद के बाद मनकेड़ी गांव के सरपंच के यहां जाने को कहकर मोटर सायकल से निकला था, पुन्नु लाल तथा पुन्नुलाल की पत्नी सियाबाई एवं बेटी कुसुम भी संतोष की शिकायत करने सरपंच के यहां जा रहे थे जिन्होने रास्ते से आकाश चौधरी को भी साथ ले लिये थे, सभी जैसे ही हनुमान मंदिर के पास रवि सेन के घर के पास पहॅुचे तभी पीेछे से संतोष चौधरी मोटर सायकल से आ गया। संतोष केा देखकर पुन्नुलाल के लड़के तोफान ने लोहे की राड एंगल से हमला कर संतोष के सिर में चोट पहॅुचा दी जिससे संतोष मोटर सायकल से गिर गया तथा सिर में चोट आने से बेहोश हो गया। संतोष को उपचार हेतु पुन्नुलाल ने मेडिकल कालेज में एक्सीडेण्ट से चोट होना बताकर भर्ती कराया था ।
जांच में साले तोफान चौधरी के द्वारा मारपीट करने से आयी चोटों के कारण मृत्यु होना तथा ससुर पुन्नूलाल चौधरी के द्वारा साक्ष्य छिपाये जाने के उद्देश्य से मेडिकल कालेज में एक्सीडेंट होना बताकर भर्ती कराना पाये जाने पर आरोपी ससुर पुन्नूलाल चौधरी एवं साला तोफान चौधरी विरूद्ध धारा 302, 201, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एसडीओपी पाटन श्री देवी सिंह के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी बेलखेडा श्री विजय अम्भोरे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम द्वारा आरोपी ससुर पुन्नूलाल चौधरी उम्र 55 वर्ष एवं साला तोफान चौधरी उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी मनकेडी बेलखेडा को अभिरक्षा में लेते हुये घटना मे प्रयुक्त रॉड निशादेही पर जप्त करते हुये प्रकरण में दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। खुलासा कर आरोपी ससुर एवं साले को पकडने में थाना प्रभारी बेलखेडा श्री विजय अम्भोरे, उप निरीक्षक राजेन्द्र बागरी, रविन्द्र डुडवा, आरक्षक आनंद चौधरी, हरिनारायण, की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments