Homeमध्यप्रदेशश्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का उत्साह, घर पहुंचे लड्डू गोपाल तो झूम उठे...

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का उत्साह, घर पहुंचे लड्डू गोपाल तो झूम उठे श्रद्धालु

जबलपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भले ही 19 अगस्त को है, लेकिन उत्सव का उत्साह अभी से संस्कारधानी में दिखने लगा है। , लड्डू गोपाल घर पहुंचे तो श्रद्धालु खुशी से झूम उठे। गोरखपुर स्थित श्री सनातन धर्म सभा श्री कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी पर्व प्रतिवर्ष अत्यंत धूमधाम से मनाया जाता है, जिसे लेकर उत्साह चरम पर है व तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। मंदिर में अनेक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं। प्रात: 5 बजे महाराजा लड्डू गोपाल जी के सानिध्य में प्रभातफेरी निकाली गई। पूरी भव्यता से भजन, कीर्तन करते हुये क्षेत्र का भ्रमण करते हुये निकली प्रभातफेरी का कई स्थानों में स्वागत किया गया। वहीं कुछ लोगों ने अपने घर पधारे लड्डू गोपाल जी का पूजन, वंदन कर आनंदित होते हुये सभी का स्वागत किया व प्रसाद वितरण कर पूरी निष्ठा व सम्मान से विदा किया। प्रभातफेरी में बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष उत्साहपूर्वक शामिल रहे।
गौरतलब है कि इस बार कोरोना का असर ज्यादा नहीं है। इसलिए दो साल बाद इस साल धूमधाम से पर्व और त्यौहार मनाए जा रहे हैं। चाहे स्वतंत्रता दिवस हो या श्रीकृष्ण जन्माष्टमी.. त्यौहार की खुशियां दोगुनी हो गई हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments