Homeमध्यप्रदेशआज़ादी के अमृत महोत्सव पर दिखी उमंग, तिरंगामय हुई संस्कारधानी

आज़ादी के अमृत महोत्सव पर दिखी उमंग, तिरंगामय हुई संस्कारधानी

जबलपुर। आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव पूरे देश में जोश और उत्साह से मनाया गया। वहीं संस्कारधानी जबलपुर प्रत्येक क्षेत्र में उमंग देखी गई। शासकीय संस्थानों से लेकर हर समुदाय व संस्था ने भरपूर उत्साहपूर्वक स्वतंत्रता अमृत महोत्सव ध्वज वंदन कर मनाया व मिष्ठान वितरण किया गया। भारतीय कलाकार संघ के तत्वाधान में जबलपुर पेंटर व आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा विसजर्न कुंड भटोली , ग्वारीघाट में इस अवसर पर ध्वजारोहण किया एवं ततपश्चात वरिष्ठ कलाकारों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिये सर्टिफिकेट व मैडल दे कर सम्मानित किया । समारोह में कलाकार संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे इसके अतिरिक्त विजय वंशकार, जाविर खान, सुनील मालवीय, कुमुद रंजन, प्रमोद सोनी सहित अन्य वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित रहे।
गोरखपुर डिसिल्वा वार्ड क्षेत्र के आज़ाद चौक पर क्षेत्रीय पार्षद लक्ष्मी जय चक्रवर्ती के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के अतिरिक्त वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एडवोकेट हीरालाल चक्रवर्ती, पूर्व पार्षद अशोक रजक, सरिता यादव, व पूर्व पार्षद काक्के आनंद की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
आज़ादी के इस पावन पर्व में स्वतंत्रता अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जामदार हॉस्पिटल व त्रिवेणी हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ ने उत्साहपूर्वक ध्वज वंदन किया। ध्वजारोहण डॉ. जीतेन्द्र जामदार ने किया एवं सभी ने राष्ट्रगान जन मन गन के साथ भारत माता की जय का उदघोष किया। इसके उपरांत मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ. जामंजय जामदार, डॉ. आयुषी जामदार के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रीय नागरिक भी उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के सुअवसर पर जबलपुर गढ़ा फाटक कपड़ा व्यापारी संघ ने हषोल्लास व उमंग से पैदल भारत माता की जय के नारों सहित क्षेत्र में भ्रमण करने के उपरांत गढ़ा फाटक में ध्वजारोहण किया। मध्य विधानसभा विधायक विनय सक्सेना सम्मान पूर्वक किया। समारोह में क्षेत्र पार्षद हर्षित यादव , व दिलीप राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में अन्य नागरिक बंधु भी उत्साहपूर्वक शामिल रहे। विधायक विनय सक्सेना ने अपने संबोधन में आज़ादी के महत्व को बताते हुये वीर क्रांतिकारियों के बलिदान का स्मरण भी किया।
गोरखपुर व्यापारी संघ ने गुलाटी चौक पर ध्वज वंदन कर मनाया । क्षेत्र पार्षद लक्ष्मी जय चक्रवर्ती की उपस्थिति में व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री माहेश्वरी जी ने ध्वजारोहण किया । ततपश्चात राष्ट्रगीत गाया गया व मिष्ठान वितरण किया । कार्यक्रम में सभी व्यापारी जन उपस्थित रहे विशेष रूप से डिम्पी बिंद्रा, सरिता यादव, मुकेश गुर्जर,मनीष रांका ,निर्मल जैन सहित वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही । समारोह अत्यंत उत्साह व शालीनता से सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर व्यापारी संघ अध्यक्ष माहेष्वरी व पार्षद श्रीमती लक्ष्मी जय चक्रवर्ती जी ने हिट वॉइस के माध्यम से सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट परिसर में भी गौरवपूर्ण तरह से ध्वज वंदन किया गया। मुख्य न्यायाधीश ने ध्वजारोहण कर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments