जबलपुर। कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी आज एक बार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में अपनी संवेदना दिखाते हुए भारी बारिश में स्कूली बच्चों के बीच पहुंच गए। बच्चों को भीगता हुआ देख कलेक्टर भी बिना छतरी लगाए ही मैदान में उतर आए। कलेक्टर को बारिश में भीगता हुआ देख कर्मचारियों ने छतरी लेकर दौड़ लगा दी लेकिन कलेक्टर ने छतरी लगाने से इंकार कर दिया। उन्होंने भीगते हुए बच्चों से संवाद किया, कर्मचारी कलेक्टर के अगल-बगल ही छतरी लेकर खड़े रहे लेकिन कलेक्टर ने छतरी लगाने से साफ इनकार कर दिया। बारिश के चलते कलेक्टर बच्चों से कार्यक्रम रद्द करने की अपील करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन कलेक्टर के लाख समझाने के बाद भी जोश से भरे बच्चों ने कार्यक्रम रद्द करने से इंकार कर दिया। और बारिश के बीच ही बच्चों ने अपना कार्यक्राम जारी रखा। दरअसल 15 अगस्त पर प्रभारी मंत्री जबलपुर में ध्वजारोहण कार्यक्रम में करने पहुंचे थे। इसी दौरान भारी बारिश होने लगी।
प्रभारी मंत्री और मेयर के मनाने पर भी नहीं माने बच्चे
कलेक्टर के बाद प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव और महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने भी बच्चों को बारिश को देखते हुए कार्यक्रम रद्द करने की अपील की। लेकिन देश भक्ति से लबरेज बच्चों ने अपना कार्यक्रम जारी रखा और बारिश में भीगते हुए अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। बच्चों की प्रस्तुति की सभी ने सराहना की और उनके देशभक्ति के जज्बे को सलाम किया।
कलेक्टर, प्रभारी मंत्री और महापौर के मनाने पर भी बारिश में कार्यक्रम करते रहे बच्चे
RELATED ARTICLES