बिछ गई चुनावी बिसात, अब शुरू होगा शह और मात का खेल

भोपाल। नगरीय निकाय के लिए सिपहसालार (अध्यक्ष व महापौर) तय हो चुके हैं। बस बाकी हैं तो मैदानी सिपाही यानि कि पार्षद। कांग्रेस ने महापौर के प्रत्याशी पहले ही तय कर दिए हैं। अब भाजपा ने भी देर से ही सही लेकिन महापौर के चेहरों का ऐलान कर दिया है। एक-दो दिन में स्थिति एकदम स्पष्ट हो जाएगी। जिन नगर निगमों के नाम रूके हुए हैं, उनका एलान भी कर दिया जाएगा। इसके बाद बारी आती है पार्षदों की, तो संबंधित निकायों से सर्वसम्मति के आधार पर सिंगल नाम मांगे गए हैं। इस तरह भोपाल स्तर से पार्षदों के नाम तय किए जा सकते हैं। इसके बाद चुनावी महाभारत शुरू हो जाएगी। प्रत्याशी घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करेंगे, रैलियां होंगी और मतदाताओं को लुभाने के भरसक प्रयास भी होंगे।
देर आए दुरूस्त आए
जनता पिछले दो सालों से चुनाव की प्रतीक्षा कर रही है। ऐसे में चुनाव की घोषणा से उसे बड़ी राहत मिली है। जनता को उम्मीद है कि उसके रूके काम चुनाव के बाद हो सकेंगे। साथ ही जिन पार्षदों ने उनके काम नहीं किए, उनको भी सबक सिखाने का अच्छा मौका है। ऐसे में जनता के पास अच्छा उम्मीदवार चुनने का मौका होगा।
भाजपा ने इन नामों पर लगाई मोहर
जबलपुर से डॉ. जितेंद्र जामदार, खंडवा से अमृता अमर, भोपाल से मालती राय को बीजेपी ने महापौर पद का उम्मीदवार बनाया है। मुुरैना से मीना जाटव, रीवा से प्रमोद व्यास, कटनी से ज्योति दीक्षित, छिंदवाड़ा से अनंत धुर्वे के नामों की घोषणा भी हो गई है। इंदौर, ग्वालियर और रतलाम से प्रत्याशी की घोषणा भी जल्द होगी।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को कलेक्टर ने बताई संविधान की विशेषताएं
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share