Homeमध्यप्रदेशमहामुकाबला : बीजेपी से जितेंद्र जामदार, कांग्रेस से जगत बहादुर सिंह के...

महामुकाबला : बीजेपी से जितेंद्र जामदार, कांग्रेस से जगत बहादुर सिंह के बीच होगी टक्कर

जबलपुर। जैसा कि अनुमान था, ठीक वैसा ही हुआ। भाजपा ने महापौर पद के लिए डॉ. जितेंद्र जामदार की दावेदारी पक्की कर दी है। अब वे ही महापौर पद के प्रत्याशी होंगे। इस तरह उनका मुकाबला कांग्रेस के नगर अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू से होगा। यह कहना सही होगा कि महापौर के लिए महामुकाबला होना तय है। दोनों ही प्रत्याशियों की छवि बेदाग छवि है, समाजसेवा से जुड़े रहे हैं और जनता के बीच जाना-पहचाना चेहरा हैं। अब जबलपुर की जनता तय करेगी कि उन्हें किस पर ज्यादा भरोसा है। वैसे राजनीतिक पंडितों का मानना है कि भाजपा का पलड़ा भारी रह सकता है। क्योंकि प्रदेश में भाजपा की सरकार है, जबलपुर से सांसद भी भाजपा के राकेश सिंह हैं और वे लगातार चौथी बार जीते हैं। कांग्रेस यहां भी 15 साल से अधिक का वनवास भोग चुकी है। चूंकि जबलपुर में भाजपा की जड़ें मजबूत हैं, संगठन की अच्छी पकड़ है, ऐसे में डॉ. जितेंद्र जामदार को जिताना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। लेकिन कांग्रेस भी कोई कोर-कसर नहीं छोडऩे वाली।
ऐसे जानें डॉ. जितेंद्र जामदार को
डॉ. जितेन्द्र जामदार मध्य भारत क्षेत्र के सुप्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ हैं। वे बचपन से संघ के स्वयंसेवक रहे हैं। वे नागपुर के धर्मनिष्ठ करडे ब्राह्मण परिवार में जन्मे हैं। उनकी माता जी श्रीमति उर्मिला ताई विश्व हिंदू परिषद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थीं और स्वर्गीय अशोक सिंघल तथा डालमिया के साथ राम जन्मभूमि आंदोलन में प्रारंभ से अग्रणी भूमिका में थीं। डॉ. जामदार की प्रारंभिक शिक्षा जबलपुर के प्रसिद्ध पं. लज्जाशंकर झा विद्यालय (मॉडल स्कूल) में हुई, जहां प्रारंभ से ही वे मेरिट की सूची में अपना स्थान बनाते रहे। उनकी महाविद्यालयीन शिक्षा पुणे के फग्र्यूसन कॉलेज, बी.जे. मेडिकल कॉलेज एवं ससून अस्पताल में हुई। मेडिकल कॉलेज पुणे के सन 1977 के बेस्ट आउट गोइंग स्टूडेंट (सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी) के रूप में प्रतिष्ठित अतुर फाउंडेशन ट्राफी के विजेता रहे। अस्थि रोग में विशेष प्रावीण्य प्राप्त कर आप 1982 जबलपुर लौटे और शीघ्र ही पूरे महाकौशल क्षेत्र में असाधारण प्रतिष्ठा प्राप्त की। सामाजिक क्षेत्र में सक्रियता के कारण वे 100 से अधिक संस्थाओं में संरक्षक, अध्यक्ष आदि महत्वपूर्ण पदों पर रहे।
बड़े आयोजन करा चुके
वे एसोसिएशन ऑफ स्पाईन सर्जन्स का राष्ट्रीय अधिवेशन, इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन, विश्व विख्यात महानाटक जाणता राजा का आयोजन, नेशनल एबिलेम्पिक एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन, श्री गुरु जी जन्मशताब्दी महोत्सव के अंतर्गत समरसता कुंभ विशाल हिंदू संगम, नर्मदा सामाजिक महाकुंभ, संकल्प महाशिविर एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न करा चुके हैं। डॉ. जितेन्द्र जामदार ने संघ के विभिन्न दायित्वों का निर्वाह वर्ष 2000 से वर्ष 2013 तक किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments