Homeमध्यप्रदेशमुख्यमंत्री ने चुनावी समर के बीच जानी योजनाओं की हकीकत

मुख्यमंत्री ने चुनावी समर के बीच जानी योजनाओं की हकीकत

शहडोल। प्रदेश के कई जिलों में नगरीय निकाय के चुनाव इसी माह होने हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल में चुनावी सभा कर कांग्रेस पर करारे प्रहार किए। उनके निशाने पर कमलनाथ से लेकर राहुल गांधी तक रहे। भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भारत को तोडऩे का काम तो कांग्रेस ने किया है। कमलनाथ ने गरीबों की योजनाएं बंद कर दीं। चुनावी सभा कर वे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के शिविर में कोटमा गांव पहुंचे। सीएम ने मंच से ही अधिकारियों की क्लॉस लगा दी।
उन्होंने पूछा कि गरीबों को राशन मिल रहा है या नहीं, मामा के राज में कोई भूखा नहीं सोएगा। आयुष्मान भारत के आवेदक नहीं आ रहे, तो ढूंढ-ढूंढकर सबको जोड़ो। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का राशन किस- किस को मिल रहा है..? उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जब देने वाला खड़ा है, तो तुम्हें नाम जोडऩे में क्या तकलीफ है। उन्होंने उज्जवला रसोई गैस, मुख्यमंत्री कन्या विवाह, लाड़ली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान कार्ड के बारे में अधिकारियों से पूछा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments