Homeमध्यप्रदेशबसपा ने जनसुनवाई में की मांग, बघराजी में शिविर लगाकर प्रेम नगर...

बसपा ने जनसुनवाई में की मांग, बघराजी में शिविर लगाकर प्रेम नगर के गरीबों को दिए जाएं स्थाई पट्टे

जबलपुर। प्रेम नगर बघराजी गांव के ग्रामीण लगभग 30 वर्ष से ग्राम पंचायत द्वारा बसाये गए हैं। उन्होंने कई बार तहसील, कलेक्टर आफिस में स्थाई पट्टे की मांग की, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। मध्य प्रदेश शासन गरीब आदिवासियों अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों को पट्टे देने की योजना बनाती रही लेकिन इनको हमेशा वंचित रहना पड़ा। जनसुनवाई में मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण बसपा जिला अध्यक्ष एड लखन अहिरवार के साथ जिला कलेक्टर आफिस पहुंचे।
बसपा जिला अध्यक्ष एड लखन अहिरवार ने बताया कि कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के नाम से हमने मांग की है कि बघराजी में शिविर लगाकर इनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। आज यह गरीब परिवार भयभीत हैं कि इनके द्वारा बनाए गए आशियाने उजाड़ न दिए जाएं। एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही शिविर का आयोजन बघराजी में किया जायेगा। इस अवसर पर बसपा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट लखन अहिरवार, शिव प्रकाश शिबू, शरण चौधरी, गेंदालाल अहिरवार, जुगराज चौधरी, फूलचंद चौधरी, डेलन सिंह, रामकली कोल, अनीता बाई, सीताराम, करन पटेल, देवकी कोल, सहित ग्राम बघराजी प्रेम नगर के पीडि़त परिवार महिलाएं सहित बसपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments