Homeरतलाम में डीजे बंद कराये जाने पर दूल्हा-दुल्हन ने पुलिस स्टेशन में...

रतलाम में डीजे बंद कराये जाने पर दूल्हा-दुल्हन ने पुलिस स्टेशन में धरना दिया

रतलाम न्यूज़:- रतलाम में एक अजीबोगरीब घटना सामने आयी हैं जहाँ पुलिस के द्वारा डीजे बंद कराये जाने पर खुद दूल्हा – दुल्हन अन्य बारतियों सहित पुलिस स्टेशन पर धरना देते नज़र आ रहें हैं,

दूल्हा दुल्हन का कहना हैं कि डीजे बंद कराने के नाम पर दो पुलिस कर्मी आये जो दोनों नशे कि हालत में थे और दोनों नें डीजे बंद कराने के नाम पर महिलाओ सें बदसलूकी की इसके बाद दूल्हा दुल्हन सहित कई बाराती पुलिस स्टेशन पर धरना देते नज़र आ रहें हैं

बाद में वरिष्ठ पुलिस अफसरों के समझने पर दोनों नें फेरे लेने का फैसला लिया लेकिन इस घटना नें पुलिस की कार्यशैली को कई सावलो के घेरे में खड़ा कर दिया। 

ये भी पढ़ें :-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments