घुवारा में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती
घुवारा। नगर में बुधवार को सन्तों के संत कहे जाने वाले संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोउल्लास एवं धूमधाम मनाई गई। संत रविदास जी महाराज की प्रतिमा की शोभायात्रा नगर के बंधा रोड स्थित रविदास मंदिर से दोपहर करीब 3 बजे समस्त अहिरवार समाज के द्वारा प्रारंभ की गई। इसमें शोभायात्रा नगर के नगर परिषद तिराहा एवं बरेठा बाबा तिराहा होते हुए जबलपुरी तिराहा बस स्टैंड पुलिस उपथाना के सामने से होते हुए कॉलेज तिराहा से वापस हुई जहां से नगर के मेन बाजार एवं बस्ती से होते हुए वापिस रविदास मंदिर पहुँचकर समापन किया गया। इस शोभायात्रा के दौरान नगर में जगह जगह संत श्री रविदास जी महाराज की प्रतिमा की पूजा अर्चना अहिरवार समाज के लोगों के अलावा अन्य जाति और वर्गों के लोगों द्वारा श्रद्धापूर्वक नमन किया और उनकी महिमा एवं तपस्या की सराहना की।
इस अवसर पर शोभायात्रा के दौरान डीजे की धुन पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया। साथ ही इस कार्यक्रम में महिला पुरुष के अलावा बच्चे और युवाओं ने बड़ी तादात में अपनी सहभागिता निभाई। वहीं इस कार्यक्रम को शांति पूर्वक सफल बनाने में नगर की स्थानीय पुलिस बल की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।