पिपरिया। रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य अभिलाष पांडे पिपरिया स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने रेलवे के आला अधिकारियों से स्टेशन से संबंधित सभी जानकारियों को समझा व इसके सुधार के लिए आदेशित किया। अभिलाष पांडे ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक ली जिसमें स्टेशन परिसर को और भी सुव्यवस्थित बनाया जा सके चर्चा की गई साथ ही स्टेशन का निरीक्षण किया यात्रियों से बात की यात्रियों की सुविधाओं के लिए उनके विचार जाने साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर्मचारियों की समस्याएं आदि देखे गए, जीआरपी स्टाफ के द्वारा बताया गया कि कूलर नहीं है गर्मी के मौसम में हाल बेहाल रहता है। इसी बात को सुनकर पांडे हसे और तुरंत अपनी ओर से जीआरपी स्टाफ को कूलर भेंट करने आदेशित किया।
पत्रकार वार्ता में उन्होंने कोरोना काल से बंद पड़े मंगलवारा टिकट घर को शुरू करने की बात स्टेशन प्रबंधन से कहीं वही बंदरों के आतंक को लेकर बात कही गई अवैध वेंडरों का मुद्दा भी स्टेशन प्रबंधन को बताया गया यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष रणनीति तैयार करने की बात कही । इस अवसर पर सभी रेलवे के अधिकारीयों के साथ भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, संपत मूंदड़ा जिला दिशा निगरानी सतर्कता समिति सदस्य अरविंद राय, सांसद प्रतिनिधि गोपालदास दुदानी, विधायक प्रतिनिधि राकेश पालीवाल, नगर मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, जिला मंत्री पुरुषोत्तम रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि गुलाब बैंकर, सुजीत रघुवंशी, ललित विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे ।
रेलवे स्टेशन में बंदरों का आतंक, अवैध वेंडर भी बने सिरदर्द
RELATED ARTICLES