Homeमध्यप्रदेशजंगल से काट कर लाई गई लाखों की सागौन जप्त

जंगल से काट कर लाई गई लाखों की सागौन जप्त

जबलपुर। खुफिया तंत्र को मजबूत करके शहपुरा रेंज के रेंजर अपूर्व प्रखर शर्मा लगातार बड़ी कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं अब एक गुप्त सूचना पर उन्होंने जंगल से काट कर लाई गई सागौन की लकड़ी को बरामद किया है जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है वन विभाग शहपुरा को विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर अवैध रूप से लखनादौन से लाई गई सागौन की लकड़ी को बरामद कर आधिपत्य में लेने की कार्यवाही की गई हैं । वन परिक्षेत्र अधिकारी, शहपुरा अपूर्व प्रखर शर्मा द्वारा अपनी इस रेंज में पदस्थापना के उपरान्त से ही निरन्तर क्षेत्र का भ्रमण कर ठोस सूचना तंत्र तैयार किया जिसका समय-समय पर वन विभाग को लाभ प्राप्त हो रहा है । इसी तारतम्य में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पथरिया में अवैध रूप से जंगल से काटकर सागौन के ले लाये गये हैं सूचना की पुष्टी हेतु तत्काल रेंजर अपूर्व प्रखर शर्मा द्वारा शाहपुरा वन विभाग के स्टाफ़ राजेन्द्र गऱेवाल (प.स.), कमल सिंह (प. स.), उत्कर्ष मिश्रा वन रक्षक को ज्ञात हुये स्थल पर भेजा व पुष्टि होने पर अविलम्ब स्वत: दल-बल सहित ग्राम में शेख़ इस्माइल आत्मज पीर मोहम्मद के निवास पहुँचकर विधी संगत कार्यवाही कर उपर्युक्त अभियुक्त को जो भागने का प्रयास कर रहा था उसे घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया व उसके आधिपत्य से अपने घर में व परिसर में खड़े वाहन टाटा योद्धा पिकअप में छिपाई गई सागौन की लकड़ी के 12 ले बरामद कर जप्त किये गये।
आरोपी अभियुक्त ने वन विभाग की सक्रियता का ज्ञान होते ही अपनी उपस्थिति छिपाने हेतु फऱार होने का असफल प्रयास किया था। वन विभाग ने घटना स्थल की कार्यवाही उपरान्त अभियुक्त शेख़ इस्माइल के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम , मप्र वनोपज व्यापार विनिमय अधि. की धारा के अन्तर्गत प्रकरण पंजीकृत कर लिया है । बरामद की गई सागौन की लकड़ी लगभग 2 घन मीटर है व इसकी क़ीमत लगभग ₹2 लाख है । वन विभाग की इस कार्यवाही में रेंज के समस्त स्टाफ़ का विशेष योगदान रहा। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रेंजर शाहपुरा अपूर्व प्रखर शर्मा व उनके स्टाफ़ की इस सक्रियता की प्रशंसा की है। प्रकरण के अनुसंधान में घर व वाहन संबंधी प्रपत्र व अन्य आरोपियों की संलिप्तता का पता लगाकर समुचित कार्यवाही उपरान्त समयावधि में अभियोजन हेतु कार्यवाही सम्पादित की जावेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments