Homeमध्यप्रदेशबरगी डेम में डूब रहे बेटे को बचाने कूदी मां, दोनो की...

बरगी डेम में डूब रहे बेटे को बचाने कूदी मां, दोनो की मौत

जबलपुर। बच्चे के साथ कपड़े धुलने बरगी डेम के घाट पर गई महिला पानी में डूब रहे बेटे को बचाने गहरे पानी में कूद गई। हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। घाट में मची चीख पुकार के बाद गोताखोरों ने मां-बेटे की लाश पानी से बाहर निकाल ली है। बरगी पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मां-बेटे की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
बरगी टीआई रीतेश पांडे ने बताया कि बरगी नगर निवासी श्याम लाल पटेल की 35 वर्षीय बेटी क्रांति पटैल और क्रांति का 9 साल का बेटा मोहित कपड़ा धोने और नहाने के लिए बरगी डेम के पुल घाट पहुंचे थे। पूर्वान्ह करीब 11 बजे मोहित अपने मामा बल्लू 26 वर्ष के साथ घाट में नहा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया। मामा बल्लू ने आवाज लगाई तो बेटे को बचाने के लिए मां क्रांति ने पानी में छलांग लगा दी। देखते ही देखते मां-बेटे गहरे पानी में समा गए। बल्लू ने बचाव के लिए आवाज लगाई, जिसके बाद घाट में मौजूद लोगों ने तलाश के बाद मां-बेटे की लाश पानी से बाहर निकाली।
बच्चों के साथ कल ही मायके आई थी क्रांति
बताया जाता है कि बहन क्रांति और उसके दोनों बच्चे मोहन व मोहित को भाई बल्लू ससुराल पिपरिया खुर्द से लेकर मायके बरगी नगर लेकर आया था। सुबह क्रांति ने देखा कि घर में बहुत सारे कपड़े गंदे रखे हुए है। क्रांति ने अपने पिता श्यामलाल पटैल से कहा कि घर में पानी नहीं है। हम सभी लोग पुलघाट जाकर नहा लेंगें, वहीं कपड़े भी धुल जाएंगे। क्रांति अपने भाई बल्लू और छोटे बेटे मोहित के साथ पुल घाट पहुंची थी। हादसे के बाद क्रांति के पति लक्ष्मण पटैल को ससुराल वालों ने सूचना दी है। जानकारी के मुताबिक क्रांति के पिता की बरगी बाजार में साइकिय रिपेयरिंग की दुकान है।
चीख पुकार सुनकर गमगीन हुआ माहौल
मां-बेटे की लाश देखकर और मौके पर विलाप कर रहे 10 साल के मोहन की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments