Homeमध्यप्रदेशआश्रम परिसर में बकरी घुसने को लेकर विवाद, साधु की हत्या कर...

आश्रम परिसर में बकरी घुसने को लेकर विवाद, साधु की हत्या कर तहखाने में छिपाया था शव

डिंडौरी। जिले के कारोपानी गांव के पास एक साधु की हत्या की खबर लगते ही इलाके में सनसनी मच गई है। दरअसल साधु की बेरहमी से हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को सूनसान इलाके में जमीन के नीचे दफना दिया था और आज संदेहियों की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। घटना बीते 9 मई की बताई जा रही है जब आश्रम परिसर में बकरी घुस जाने को लेकर साधु कमलानंद का कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया था जिसको लेकर आरोपियों ने पहले साधु की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी और शव को आश्रम के तहखाने में छिपा दिया था और रात को मौका पाकर शव को सूनसान इलाके में ले जाकर जमीन में दफना दिया था।
ऐसे खुला राज
घटना के बाद जब आश्रम से जुड़े लोग आश्रम पहुंचे तो उन्हें आश्रम खुला मिला और तहखाने में जगह जगह खून के निशान देखने को मिला तब अनहोनी की आशंका पर उन्होंने इसबात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए पिछले चार दिनों से तफ्तीश में जुटी हुई थी और गांव के ही कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। संदेहियों की निशानदेही पर पुलिस ने आज मृतक कमलानंद बाबा का शव बरामद कर लिया है। बताया जाता है की संदेहियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है हालांकि मामले की जांच जारी है लिहाजा पुलिस संदेही आरोपियों के बारे में ज्यादा कुछ कहने से बच रही है। वहीँ घटना के बाद स्थानीय लोगों व साधुओं में आक्रोश व्याप्त है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments