Homeमध्यप्रदेशनरसिंहपुर के गाडरवारा में तालिबानी सजा.. कांग्रेस ने उठाए गुंडागर्दी पर सवाल

नरसिंहपुर के गाडरवारा में तालिबानी सजा.. कांग्रेस ने उठाए गुंडागर्दी पर सवाल

नरसिंहपुर। सोशल मीडिया पर वायरल होते वीडियो नरसिंहपुर के गाडरवारा के बताये जा रहे हैं। वीडिया में कुछ लोग बेखौफ होकर लडक़े की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। पहले दो लडक़े उस लडक़े को उल्टा करते हैं तो दूसरा उसे बेल्टों से जमकर मारता है। ऐसी तालिबानी सजा शायद ही आपने देखी होगी। यह तस्वीरें देख पुलिस भी अपनी थर्ड डिग्री को भूल जाएंगे। वीडियो में ये लोग आपस में बात करते भी नजर आ रहे हैं और दोनों लडक़ों से पूछताछ कर रहे हैं। दरअसल मामला नरसिंहपुर के गाडरवारा का है। पहले 31 मार्च को एक लडक़ी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है। लडक़ी के घरवाले उसे जगह-जगह ढूंढते हैं लेकिन जब लडक़ी नहीं मिलती तो जिस लडक़े पर शक था उस लडक़े के दोस्तों को उठा लिया जाता है और उनकी जमकर धुनाई की जाती है।
जब लडक़ों को एक तालिबानी सजा दी जा रही थी तो वहीं खड़े किसी शख्स ने इस वीडियो को अपने कैमरे में कैद कर लिया और इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस विडियो को कांग्रेस ने मुद्दा बनाया क्योंकि वीडियो में एक भाजपा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है और कॉन्ग्रेस प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से सीधे सवाल कर रही है क्या बुलडोजर मामा इस ओर एक्शन लेंगे।
कांग्रेस बोली-प्रदेश में गुंडाराज
कांग्रेस के नेता अभिनय धमोली का कहना है कि भाजपा की सरकार में गुंडाराज जमकर फैल रहा है और भाजपा के कार्यकर्ता और नेता शहर में गुंडाराज फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। जब इस बारे में गाडरवारा थाना प्रभारी राजपाल बघेल से बात की गई तो उन्होंने तफ्तीश की बात कह कर पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया। अब देखने वाली बात यह होगी की पुलिस कब तक इन बदमाशों की पहचान करती है और उन्हें सलाखों के पीछे भेज पाती है क्यों कि इसमें एक भाजपा कार्यकर्ता का नाम सामने आने से राजनीती तेज हो गई है या फिर राजनीतिक दबाव में इस पूरे मामले पर पर्दा डाल दिया जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments