Homeमध्यप्रदेशफग्गन सिंह कुलस्ते ने कसा उमा भारती पर तंज, तो चढ़ा राजनीति...

फग्गन सिंह कुलस्ते ने कसा उमा भारती पर तंज, तो चढ़ा राजनीति का पारा

जबलपुर। शहर पहुचे केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कान्हा नेशनल पार्क के ज्यादातर हिस्सों में नक्सली गतिविधियां बढऩे की बात को स्वीकार किया है। वहीं शराब बंदी को लेकर उमा भारती द्वारा किये जा रहे तरह तरह के आंदोलनों पर भी फग्गन सिंह कुलस्ते ने बड़ा बयान दिया है। उनके बयान के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। कांग्रेस को भी भाजपा पर हमलावर होने का मौका मिल गया।
जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने कहा कि कान्हा नेशनल पार्क के क्षेत्र में विकास के कार्यों में लगी हुई सरकारी मशीनरी और वाहनों को नक्सलियों के द्वारा आग लगाई जा रही है और सरकारी कर्मचारियों को धमकी दी जा रही है जिस वजह से विकास के कार्य नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कान्हा नेशनल पार्क तीन राज्यों छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है जिस वजह से नक्सलियों को आसानी से प्रवेश मिल जाता है। नक्सलियों के आतंक की जानकारी सरकार को है और अब ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए सरकार बेहद संवेदनशील है। सुरक्षाबलों की और कंपनियां इन क्षेत्रों में भेजी जा रही हैं। नक्सली गतिविधियों को काबू करने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।
शराब बंदी को लेकर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि उमा भारती जो कर रही हैं, वो राजनीति का हिस्सा है। उमा के शराब बंदी और मंदिर में जलाभिषेक करने पर फग्गन सिंह कुलस्ते यी कहते हुए नजर आए कि राजनीति में अपनी सक्रियता दिखाने राजनेताओं को ऐसे कार्य करना पड़ते हैं। वहीं बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव का कहना है कि उन्हें उमा भारती पर तरस आ रहा है। भाजपा ने उनके बुरे हाल कर दिए हैं। उनकी कोई सुन नहीं रहा है। जिस महिला ने प्रदेश में भाजपा को सत्ता दिलाई, उसी को दरकिनार करने का काम हो रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments