Homeमध्यप्रदेशहिटलरशाही पर उतारू हो गई पुलिस.. सीधी पुलिस ने सारी हदें तोड़ीं

हिटलरशाही पर उतारू हो गई पुलिस.. सीधी पुलिस ने सारी हदें तोड़ीं

भोपाल। सीधी जिले में पुलिस का खौफनाक चेहरा सामने आया है, जिसने देशभर में प्रदेश को बदनाम कर दिया। 2 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन करने पर कोतवाली पुलिस ने एक पत्रकार समेत कुछ रंगकर्मियों को थाने में अर्धनग्र कर परेड करा दी। इनमें से यूट्यूब चैनल चलाने और फ्रीलांसिंग करने वाले कनिष्क तिवारी हैं, जो कवरेज के लिए गए थे। इन लोगों ने भाजपा के विधायक केदारनाथ शुक्ला के खिलाफ खबर चलाई थी। पुलिस का कहना है कि फर्जी आईडी बनाकर विधायक व उनके पुत्र के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी। बस इसी अपराध में इन्हें उठाकर थाने लाया गया और इनके कपड़े उतरवाए गए, परिसर में जुलूस भी निकाला गया। पुलिस ने उन्हें 18 घंटे थाने में रखा और पीटा। हालांकि इस मामले में एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव ने पुलिस का पक्ष रखा। वहीं एसपी पंकज कुमावत ने कोतवाली टीआई मनोज सोनी व थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया।
टीआई ने पटककर पीटा
अभी सीधी का मामला शांत नहीं हुआ कि अमिलिया थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार का एक वीडियो मारपीट का और सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बीते दिनों का है, जब एक व्यक्ति को पुलिस उठाकर अपनी गाड़ी में थाने ले जा रही थी। व्यक्ति ने विरोध किया तो अभिषेक सिंह परिहार अमिलिया थाना प्रभारी ने पिटाई कर दी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह शख्स कौन है और पूरा मामला क्या था जो विरोध किया तो अमिलिया थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार आक्रोशित हो गए और बीच सडक़ पर युवक को पटक कर डंडों से जमकर उसकी पिटाई कर दी। पिछले बीते दिन सीधी के कोतवाली थाना क्षेत्र में पत्रकारों को अर्धनग्न कर फोटो वायरल हुई थी जिसमें सीधी एसपी ने अमिलिया थाना प्रभारी सहित कोतवाली थाना प्रभारी मनोज सोनी अमिलिया थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार को निलंबित कर दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments