स्वामी राघव देवाचार्य जी ने विक्टोरिया में मरीज़ों व परिजनों को बांटे कंबल, नवनिर्मित आईसीयू व सीटी स्कैन सेंटर का निरीक्षण किया
जबलपुर। नववर्ष 2022 के प्रथम दिन पूज्य जगदगुरू स्वामी राघव देवाचार्य जी ने जबलपुर जि़ला अस्पताल विक्टोरिया में भर्ती मरीज़ों व परिजनों को कंबलों का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्मित आईसीयू व सीटी स्कैन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने बेहतर व्यवस्थाओं पर जिला अस्पताल के स्टाफ़ की सराहना की भी। पूज्य गुरुदेव जी के साथ गोकुलधाम गौ शाला एवं श्री राघव सेवा संस्था के शिष्यगण भी विक्टोरिया अस्पताल पहुँचे।
इस अवसर पर पूज्य गुरुजी के सानिध्य में क्षेत्रीय संचालाक स्वास्थ्य सेवा डॉक्टर.संजय मिश्रा, मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया, गौशाला संचालक प्रशांत अग्रवाल, सिविल सर्जन ड़ॉ. एसएस दाहिया, मनीष सिन्हा, उत्तम कुमार पांडेय, जि़ला क्षय अधिकारी डॉ. धीरज दवंडे, आरएमओ ड़ॉ. पंकज ग्रोवर, प्रशासनिकअधिकारी ड़ॉ.संजय जैन, डॉ.अमित जैन, डॉ. के.के वर्मा, डॉ. संजय छतानी व स्टाफ़ उपस्थित रहा।