स्वामी नरसिंह दास जी महाराज ने कहा-संतों की कृपा से भक्त के संपूर्ण मनोरथ पूर्ण होते हैं

जबलपुर। शिव योगी आश्रम कालीधाम के पास भटौली ग्वारीघाट में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण शुरू हो गया है। कालीघाट नर्मदा भटौली से नर्मदा पूजन कर 251 कलशों से जल लाकर कलश स्थापित किए गए हैं। कलश यात्रा, नर्मदा पूजन के बाद नरसिंह पीठाधीश्वर डॉ. स्वामी नरसिंह दास जी महाराज ने व्यास पीठ से प्रवचन दिए। प्रथम दिन संत समागम में पूज्यनीय कलिकानंद जी प्यारेनंद जी महाराज, स्वामी गिरिशानंद जी, स्वामी मुकुंद दास जी महाराज, स्वामी डॉ. राधे चैतन्य जी, बालक दास जी महाराज सहित संत-महात्माओं का सानिध्य और आशीर्वचन मिले। स्वामी नरसिंह दास जी महाराज ने व्यास पीठ से कहा कि नर्मदा की कृपा से ही नर्मदा तट पर निवास मिलता है। बिना चाह के कोई संतुष्ट नहीं होता है। वैदिक अनुष्ठान, पूजन में मंत्रोच्चार से संपूर्ण ब्रह्मांड में सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। स्वामी जी ने कहा कि संतों की कृपा से भक्त के संपूर्ण मनोरथ पूर्ण होते हैं।
संत समागम में परमपूज्य स्वामी गिरिशानंद जी ने कहा कि संत-महात्माओं का कार्य जनमानस के हृदय में संतत्व का निर्माण करना है। सृष्टि काल के निर्माण काल से ही सुर-असुर संसार में विद्यमान हैं। जब प्रभु का अवतार होता है, तब असुर वृत्ति छिप जाती है। स्वामी नरसिंह दास जी महाराज के मुखारबिंद से बह रही ज्ञान की गंगा में श्रद्धालु भागवत कथा का रसपान कर रहे हैं। श्रीमद् भागवत महापुराण में प्रतिदिन 2 बजे से ज्ञान लाभ अर्जित करने का आग्रह प्रभुवंदन परिवार ने किया है। प्रथम दिन व्यास पूजन आचार्य अनूप देव महाराज ने किया। कलश यात्रा में पूर्व पार्षद रिंकू विज, श्याम साहनी, स्वमी बालक दास, आचार्य राघवेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • वास्तु शास्त्र : प्रतिदिन दीपक जलाने से दूर होती है घर से नकारात्मकता, दिशा का रखें ध्यान
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share