राशन वितरण में अनियमितता ठीक करने की मांग ताकि सभी मिले पूरा राशन

जबलपुर। प्रदेश में भले ही भाजपा की सरकार हो लेकिन कार्यकर्ता जनता से जुड़े रहते हैं। एक ओर जहां पार्टी संगठन मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान चला रही है, तो दूसरी ओर कार्यकर्ता भी प्रशासन को आगाह करते नजर आ रहे हैं। इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब सैकड़ों हितग्राहियों की राशन की समस्या से भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को अवगत कराया। दरअसल गिरिराज किशोर कपूर वार्ड में रहने वाले सैकड़ों हितग्राही परिवार की शिकायत थी कि उन्हें शासन द्वारा दिए जाने वाला राशन दुकानों से राशन प्राप्त नहीं हो रहा है। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर इलैया राजा टी. से भेंट कर गरीबों की समस्याएं बताईं। साथ ही ज्ञापन सौंपकर उनसे अनुरोध किया गया कि राशन वितरण में जो अनियमितता हो रही है, उसे ठीक किया जाए ताकि सभी हितग्राहियों को प्रतिमाह पूरा राशन प्राप्त हो सके। इस पर कलेक्टर ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
जिस तरह भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनहित से जुड़ी समस्या प्रशासनिक तंत्र के सामने रखी, उससे निश्चित ही गिरिराज किशोर कपूर वार्ड की जनता को राहत मिलेगी। कलेक्टर से मिलने गए भाजपाइयों में भाजपा महानगर के महामंत्री रजनीश यादव, मंडल के अध्यक्ष शिव शंकर पाठक, वार्ड संयोजक राजेश कोरी, दीपक कौशिक, राजेश केशरवानी, सुरेंद्र पिल्ले, गोपाल गुप्ता, दीपक साहू, गोपाल भाट, संतोष कोरी, संजय मेश्राम, पिंटू कुशवाहा, गणेश कनौजिया, पवन गुर्जर, राहुल गुप्ता आदि सहित कई हितग्राही उपस्थित थे।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • PM ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बताया- 'गुलामी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते भारत का प्रतीक'
  • लॉरेंस गैंग ने संजय राउत को दी धमकी, कहा-तू और सलमान फिक्स हैं, उड़ा देंगे
  • गर्मी आ गई.. भारी-भरकम बिजली बिल से बचना है तो करें ये उपाय.. जेब ढीली होने से बच जाएगी
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share