Homeजबलपुरबिजली के टैरिफ बढ़ाए जाने के मामले में याचिका दाखिल, हाईकोर्ट ने...

बिजली के टैरिफ बढ़ाए जाने के मामले में याचिका दाखिल, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

जबलपुर। बिजली के टैरिफ बढ़ाए जाने के मामले में दाखिल याचिका को लेकर हाईकोर्ट ने विद्युत नियामक आयोग को नोटिस जारी करते हुए 2 सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है। दरअसल मामला 21 दिसंबर 2021 का है, जब कुछ विद्युत वितरण कंपनियों ने बिजली के रेट बढ़ाए जाने को लेकर विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर की थी। इस पर विद्युत नियामक आयोग ने सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ताओं को याचिका वापस लेकर नए सिरे से याचिका दाखिल करने के निर्देश दिए थे।
टीकमगढ़ निवासी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी
याचिकाकर्ता के वकील दिनेश उपाध्याय ने बताया कि विद्युत नियामक आयोग के इस आदेश को टीकमगढ़ निवासी निर्मला लोहिया ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इस पर हाईकोर्ट में सुनवाई करते हुए विद्युत नियामक आयोग को नोटिस जारी किया है। साथ ही हाईकोर्ट ने यह भी कहा है कि विद्युत नियामक आयोग को उसके समक्ष दाखिल याचिका पर या तो सुनवाई का अधिकार है या फिर उसे और अस्वीकार करने का अधिकार है, लेकिन विद्युत नियामक आयोग यह नहीं कह सकता कि दोबारा याचिका सुधार कर लगाई जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments