सिंगारपुर।हीरा सिंह उइके।जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारपुर के पोषक वन ग्राम सिमैया में एक आश्चर्यचकित घटना घटित हुई। यह घटना सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति सिमैया पंचवटी में स्थापित माँ दुर्गा स्थल पर एक कौवा साँप को अपने चोंच में पकड कर माता रानी के दरबार में लाया और साँप को वहीं माता रानी के दरबार पर छोड़ कर चला गया। वह साँप माता रानी के ऊपर चढ़ गया और सबसे पहले माता रानी की हार बना, उसके बाद चूड़ी बनी,फिर बिंदिया बनी और तलवार बनी इस प्रकार से देवी जी की पूरा सिंगार बना कर दिखाई। यह घटना आज 13 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार को सुबह 9:00 बजे की है 9:00 बजे कौआ ने उस साँप को लाकर छोड़ दिया फिर साँप ने माता रानी के दरबार से माता रानी के ऊपर चढ गया और वह लगभग 9:00 से 11:00 बजे तक माता रानी के साथ रहा फिर 11:00 बजे पश्चात वह देखते देखते ही नीचे उतरा। इसके बाद वह माता के दरबार से लुप्त हो गया। लोगों के द्वारा इधर-उधर खोज बीन की गई लेकिन साँप का कहीं अता पता तक नहीं चला। माता रानी के दरबार में सिर्फ माता जी और साँप अपने चमत्कार दिखा रहे थे। उपस्थित सभी लोगों नें इस प्रकार के आश्चर्यचकित घटना को देख कर अचंभित हो गए, एक दुसरे में कई प्रकार के चर्चाएं होने लगी कि इस प्रकार के घटना कैसे हुए क्या कारण है जो माता जी के ऊपर घटित हुई। इस प्रकार से ग्राम के सभी लोगों में चर्चा होती रही। सभी का यही कहना है कि यह सब माता रानी की ही महिमा है।
सिमैया में आश्चर्यचकित घटना,साँप बना माता रानी का हार
RELATED ARTICLES