दुर्गा अष्टमी में भक्तों नें लगाये अठवाई के भोग
मंडला। दशहरा नवरात्र पर्व के मौके पर स्थानीय माता खेरमाई मंदिर सिंगारपुर में श्रद्धालुओं के द्वारा दुर्गा अष्टमी धूमधाम से मनाया गया भक्तों के द्वारा दुर्गा अष्टमी का पूर्ण आस्था के साथ माता के मंदिर में पहुंच कर अठवाई चढ़ाई गई जिसमें माताएं बहनें श्रद्धालु पूर्ण आस्था व विश्वास के साथ माता के दर्शन के लिए थाल में पूजा सामग्री लेकर मां के दरबार में पहुंच कर पूर्ण आस्था के साथ माँ को अठवाई चढ़ाई और देखा जाए तो माता के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ रही जो लाइन लगाकर माता की पूजा पाठ करने बैंड बाजा की मनमोहक धुन से माता के जयकारों व भक्ति गीतों से गूंज रहे धुन से श्रद्धालु भक्तगण पूर्ण भाव विभोर के साथ माता के दरबार में पहुंचे। वही परंपरागत रूप से ढोल बैंड बाजों की धुन पर नृत्य करते हुए पहुंचे। सिंगारपुर खेरमाई में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पूरा सिंगारपुर धर्ममय हो गया हो चारों ओर से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ माता के दर्शन के लिए लगी हुई थी। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए खेरमाई के दरबार में पूजा पाठ करने के अलग से व्यवस्था की गई थी जो माता की मुख्य द्वार पर पूजा पाठ की गई जो माता की मंदिर के अंदर पूजा पाठ नहीं की गई।