Homeताजा ख़बरदिल्ली में केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन करना मनोज तिवारी को...

दिल्ली में केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन करना मनोज तिवारी को पड़ा भारी, अब अस्पताल में हैं भर्ती

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी विरोध प्रदर्शन करने भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे लेकिन इस विरोध प्रदर्शन ने मनोज तिवारी को ही अस्पताल पहुंचा दिया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन के दौरान वॉटरकैनिंग चलने के वक्त बैरिकेडिंग गिरने से मनोज तिवारी घायल हो गए और उनको कान और पैर में चोट आ गई। चोट लगने की वजह से मनोज तिवारी प्रदर्शन के दौरान जमीन पर गिर गए जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दरअसल दिल्ली में केजरीवाल सरकार के द्वारा सार्वजनिक छठ पूजा पर रोक लगाई गई है जिसके विरोध में मनोज तिवारी भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर सीएम हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि मनोज तिवारी किसी भी प्रकार के खतरे से बाहर है उन्होंने अस्पताल से वीडियो संदेश जारी कर अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे संयम बनाए रखें और धैर्य के साथ अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments